मुख्य समाचार
आकाशीय बिजली की चपेट में बकरी चरा रही ग्रामीण महिला आई मौके पर हुई मौत….वहीं गाज में दो बकरियों की जान गई
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
आकाशीय बिजली की चपेट में बकरी चरा रही ग्रामीण महिला आई मौके पर हुई मौत….वहीं गाज में दो बकरियों की जान गई
जय जोहार इंडिया TV 30/08/2024 डेस्क खबर — रायगढ़/धरमजयगढ़ वेदर रिपोर्ट के मुताबिक इस बार बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ में बारिश का परसेंटेज कम है लेकिन वहीं इस बार आकाशीय बिजली गिरने की रिपोर्ट ज्यादा आ रही है उसी के मुताबिक दुखद परिणाम भी कहीं न कहीं सामने आ रहे हैं।
इसी क्रम में आपको बता दें,बीते कल धरमजयगढ़ अंतर्गत विजय नगर कर्णरजा गांव के किनारे बकरी चराने गई वहीं की एक महिला फूलवती पति रामप्रसाद अपनी बकरियों को चराने के लिए पास के जंगल मे गई हुई थी उसी दौरान तेज बारिश के साथ यकायक गर्जना शुरू हो गई जिसकी चपेट में आकर महिला की मौके पर मौत हो गई साथ ही बताया जा रहा दो बकरी भी आसमानी बिजली के चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
यह दुखद घटना जैसे ही गांव के सरपंचपति विजय राठीया को हुई उसके तुरंत बाद मौके का जायजा लेते हुए घटना की जानकारी संबंधित कापू थाने दी गई उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की जांच कार्यवाई में जुट गई ।
फिलहाल घटना को लेकर पुलिस आगे की आवश्यक जांच कार्यवाई कर रही है।।

