मुख्य समाचार
छर्राटांगर विद्यालय से गगन सिंह राठिया (भालुमार निवासी) का एम बी बी एस में हुआ चयन
छत्तीसगढ़, रायगढ़,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
छर्राटांगर विद्यालय से गगन सिंह राठिया (भालुमार निवासी) का एम बी बी एस में हुआ चयन
जय जोहार इंडिया TV
हीरालाल राठिया की लेख रायगढ़ /घरघोड़ा : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय छर्राटांगर में 2023 में अध्ययनरत छात्र गगन सिंह राठिया भालुमार निवासी ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया है।
इनका चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में चयन हुआ है। इनकी सफलता से विद्यालय परिवार सहित शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी बलराम भगत (वित्त) सुंदर मणि कौंध (प्रशासनिक) साहित संस्था के प्रभारी प्राचार्य बल्लभी सिदार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र गगन सिंह राठिया को बधाई देते हुए उनका सम्मान किया।
छात्र गगन सिंह राठिया संस्था से बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण करते हुए नीट की परीक्षा दी थी एवं प्रथम प्रयास में ही सफलता अर्जित की ।
इनकी उपलब्धि से रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने भी बधाई संदेश प्रेषित करते हुए शिक्षकों को कार्यक्षेत्र में निरंतर उपलब्धि स्तर को बनाए रखने का अनुरोध किया। स्वामी आत्मानंद हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय।


