छत्तीसगढ़
कल होगा आयुष केन्द्र बर्रा में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जन जागरुकता शिविर का आयोजन
छत्तीसगढ़/रायगढ़/धरमजयगढ/छाल

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
कल होगा आयुष केन्द्र बर्रा में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जन जागरुकता शिविर का आयोजन
छाल : छत्तीसगढ़ शासन संचालक महोदय आयुष के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी रायगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 04 सितंबर 2024 को आयुष्मान आरोग्य मंदिर बर्रा में निःशुल्क वृद्धजन आयुष स्वास्थ्य एवं जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनुभवी चिकित्सकों द्वारा वात व्याधि, कास श्वास, चर्मरोग, उदर अर्श, मधुमेह, मुख रोग एवं और भी अन्य व्याधियों का निदान किया जाएगा तथा चिकित्सा कर उपलब्धता के आधार पर उन्हें निःशुल्क रूप से औषधि का भी वितरण किया जाएगा l
इस शिविर में नेत्र रोग परीक्षण, रक्त परीक्षण एवं अन्य जांच के साथ डेंगू से बचाव हेतु होम्योपैथी दवाएँ भी उपलब्ध रहेगी l

