जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
छत्तीसगढ़ रोजगार एप, रोजगार सहायता हेतु पंजीयन एवं पूर्व पंजीयन के नवीनीकरण की मिलेगी सुविधा
जय जोहार इंडिया TV
रायगढ़ : 5 सितम्बर 2024/ संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छ.ग.रायपुर के आदेशानुसार प्रदेश के युवाओं के हित में छत्तीसगढ़ रोजगार एप विकसित किया गया है। एप का उद्देश्य युवाओं को त्वरित रोजगार सहायता उपलब्ध कराना है। जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ रोजगार एप गूगल प्ले स्टोर एवं विभागीय वेबसाईट https://erojgar.cg.gov.in पर उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ रोजगार एप में कभी भी कही से भी रोजगार सहायता हेतु पंजीयन एवं पूर्व पंजीयन के नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध है। सत्यापन आधार नंबर आधारित ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा। रोजगार एप से आवेदकों को भौतिक सत्यापन हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में आने की आवश्यकता नहीं है।
आवेदक के पंजीयन पत्रक (एक्स-10)डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। विभिन्न प्रकार की रिक्तियों की अद्यतन सूचना एवं जानकारी की उपलब्धता एवं रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प की विस्तृत जानकारी की उपलब्धता है। एप डाउनलोड करने के लिए क्यू आर कोड एवं टोल फ्री नंबर 1800-233-2203 में संपर्क कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।