मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ DJ संघ थाना के सामने धरना में बैठे, पुलिस समझाइश के बाद…… जाने पूरी मामला
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
धरमजयगढ़ DJ संघ थाना के सामने धरना में बैठे, पुलिस समझाइश के बाद…… जाने पूरी मामला
धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। डीजे संचालक थाने के सामने धरने पर बैठे गए थे। डीजे संचालकों का कहना है कि उन्हें कुछ दिन पहले थाना में बुलाकर समझाईस दी गई थी की कोर्ट के नियम का पालन करें और गाड़ियों में डीजे ना बांधे।
पर गणेश विसर्जन में तीव्र ध्वनि में डीजे शहर के बीचो बीच बजाया गया और पूरे नगर का भ्रमण करवाया गया। वही संचलकों का कहना है कि जब हमको मना किया गया तब आज बज रहें डीजे पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई।। अब पुलिस समझाइश के बाद उठ गए है। अब देखते है आगे क्या होता है।

