मुख्य समाचार
गोंडवाना के वीर योद्धा महाराजा शंकर शाह जी, रघुनाथ शाह जी की शहादत दिवस पर छाल में विशेष कार्यक्रम आयोजित
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल, (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
गोंडवाना के वीर योद्धा महाराजा शंकर शाह जी, रघुनाथ शाह जी की शहादत दिवस पर छाल में विशेष कार्यक्रम आयोजित
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़ जिला के छाल तहसील अंतर्गत दिनांक 22/09/2024 दिन- रविवार को 52 गढ़ 57 परगना गोंडवाना के वीर योद्धा महाराजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह जी की शहादत दिवस के उपलक्ष्य में समस्त गोंड समाज द्वारा अमर शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी भवन बांधापाली(छाल) में उनकी गौरवशाली इतिहास को, उनकी शहादत को याद किया गया।
जिसमें गुड़ी अध्यक्ष तिरुमाल प्रभाकर सिंह मरावी, शौकी लाल नेताम, चक्रधर सिंह पोर्ते, कॉंशीराम सिदार(जगत), अमृत पोर्ते, बुधराम जगत, रेशम लाल पोर्ते, रोहित नेताम, विद्याधर, अमरसिंह, दिनेश कुमार जगत, पुष्पवास सिंह, शिवसिंह सिदार, खिलावन मरावी, धनेश्वर प्रसाद सिदार, जुगुत राम सिदार, सेतराम सिदार, प्यारे लाल जगत, देवीसिंह मरावी, यशवंत सिंह मरावी, डी.डी.सिंह, टेकराम नेताम, श्रीमती दमयंती सिंह, श्रीमती गुड्डी सिंह सिदार, रमला, कौशिल्या सिदार, मातृशक्ति, पितृशक्ति सहित समस्त गोंड समाज छाल तहसील क्षेत्र शामिल रहे।।

