मुख्य समाचार
खेदापाली – छाल मुख्य सड़क मार्ग कई दिनों तक बंद, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी धरना प्रदर्शन के चेतावनी के बाद, प्रशासन ने आज मीटिंग बुलाई
छत्तीसगढ़,/रायगढ़/धरमजयगढ़/छाल/ (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
खेदापाली – छाल मुख्य सड़क मार्ग कई दिनों तक बंद, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी धरना प्रदर्शन के चेतावनी के बाद, प्रशासन ने आज मीटिंग बुलाई
रायगढ़/धरमजयगढ़/छाल/ (कीदा) – जय जोहार इंडिया TV – रायगढ़ जिला के छाल क्षेत्र हमेशा से सुर्खियों पर रहता है, कुछ न कुछ कारनामा को लेकर मीडिया पर भी सुर्खियों बटोरते रहता है।
आपका बता दें कि कई महीनो से मुख्य मार्ग बाधित है, जो की आवागमन में बहुत दिक्कत की सामना करना पड़ रहा है।
वही एसईसीएल प्रबंधक को कई स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता द्वारा मौखित सूचना दिया गया था, पर समस्या पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

अब गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर सिंह राठिया द्वारा एसडीएम के नाम तहसील दार को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमे तत्काल छाल तहसीलदार द्वारा आज 26 सितंबर को इस समस्या से जुड़े सभी विभाग के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है।

अब देखना ये होगा की मीटिंग ही मीटिंग होगी या फिर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी धरना देगी । या फिर समस्या की समाधान होगा। वे तो समय ही बताएगा।।

