मुख्य समाचार
मां काली मंदिर में आज अन्नकूट गोवर्धन पूजा मे रायगढ़ के सांसद राधे श्याम राठिया जी शामिल हुए
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
मां काली मंदिर में आज अन्नकूट गोवर्धन पूजा मे रायगढ़ के सांसद माननीय राधे श्याम राठिया जी शामिल हुए
दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। लोग इसे अन्नकूट के नाम से भी जानते हैं। इस त्यौहार का भारतीय लोकजीवन में बहुत महत्व है। इस पर्व में प्रकृति के साथ मानव का सीधा सम्बन्ध दिखाई देता है। इस पर्व की अपनी मान्यता और लोककथा है। गोवर्धन पूजा में गोधन अर्थात गायों की पूजा की जाती है ।
काली मंदिर के पंडित श्री लिंगराज पंडा जी से आशीर्वाद ले परिवार के सभी लोगो से मिल कर प्रसाद भोग ग्रहण किया मन्दिर के महाराज अजय पंडा जी जो भारतीय जनता पार्टी के सक्रिया युवा नेता है उन्होंने भी पार्टी को ले कर सांसद जी से बाते की
अन्नकूट गोवर्धन पूजा के इस कार्यक्रम मे धर्मजायगढ़ के विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल जी , बीजेपी के रायगढ़ जिला उपाध्यक्ष नरेश पंडा जी , बीजेपी नेता प्रेम मिश्रा , राजेंद्र ठाकुर जी , युवा मोर्चा मंडल महामंत्री मनोज निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

