मुख्य समाचार
एसईसीएल धरम कॉलोनी में सूने मकान से 10 लाख की नगदी व गहनों पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ : मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम
छत्तीसगढ़/रायगढ़/धरमजयगढ/छाल

जय जोहार इंडिया TV, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
एसईसीएल धरम कॉलोनी में सूने मकान से 10 लाख की नगदी व गहनों पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ : मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम
एसईसीएल कर्मी परिवार सहित गए थे अमरकंटक की यात्रा पर, लौटकर देखा तो उड़ गए होश
जय जोहार इंडिया TV/छाल जिले के छाल थाना अंतर्गत एसईसीएल की धरम कॉलोनी में दिनांक 14 नवंबर की रात्रि एसईसीएल कर्मी मुकेश राठौर के क्वार्टर में खिड़की को तोड़कर चोर घुस गए और घर के अंदर से अलमारी में रखें 12 तोला सोने के जेवरों के साथ 70000 रुपए नगद चुराकर ले गए l बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मी मुकेश राठौर 14 नवंबर को अपने परिवार के साथ अमरकंटक गया हुआ था जब वह शनिवार की शाम अपने घर वापस आया तो उसने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है घर के अंदर घुसने पर देखा कि आलमारी खुली और कपड़ों सहित सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला फिर उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
बताया जा रहा है कि घर के पिछले हिस्से से चोर अंदर दाखिल होकर रसोई की खिड़की को तोड़कर घर के अंदर घुसे, एक कमरे के दरवाजे को भी सब्बल से तोड़ा गया है व अंदर रखे अलमारी को खोलकर उसमें से 12 तोले सोने के जेवरों के साथ 60 हजार रुपए नगदी और बच्चों के गुल्लक फोड़ कर 10 हजार रूपये लेकर चोर फरार हो गए बताया जा रहा है कि अलमारी में रखे सारे दस्तावेज भी ले गए । मुकेश के मुताबिक उनका प्रमोशन होने वाला था ऐसे में दस्तावेज चोरी होने से एक नई समस्या खड़ी हो गई है l
कॉलोनी में सुरक्षा को लेकर पहले ही हुई है शिकायत
जहां चोरी हुई है वहां कॉलोनी असुरक्षित बताई जा रही है इससे पूर्व भी उन्हीं के मकान दो बार और चोरी का प्रयास किया जा चुका है जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी l कॉलोनी से 100 मीटर दूर कोयला खदान में खनन चल रहा है लगभग 500 से अधिक निजी ठेका कंपनी के कामगार कार्य कर रहे हैं जिसमें से कुछ निजी कर्मचारियों को एसईसीएल ने क्वार्टर दिए हुए हैं जिस कारण दिन-रात यहां लोगों की आवाजाही होती रहती है जिससे किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख पाना कॉलोनी वालों के लिए मुश्किल है lएसईसीएल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उठ रहे हैं सवाल एसईसीएल कॉलोनी भी नहीं है सुरक्षित अपने ही कर्मचारियों को नहीं दे पा रहे सुरक्षा व्यव्स्था

