मुख्य समाचार
मनमानी से हदें पार भ्रष्टाचार, एक महीना के बयान के बाद भी नहीं हुआ भवन तैयार, आखिर कब तक ग्रामीण करते रहेगें इंतजार
छत्तीसगढ़, रायगढ़,लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
मनमानी से हदें पार भ्रष्टाचार, एक महीना के बयान के बाद भी नहीं हुआ भवन तैयार, आखिर कब तक ग्रामीण करते रहेगें इंतजार
शशि सिदार की लेख
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़ /लैलूंगा: जनपत पंचायत लैलूंगा के ग्राम पंचायत पोतरा के सरपंच, सचिव मनमानी करने का मामला नजर आया है।
ग्रामीणों के प्राप्त जानकारी के अनुशार सरपंच, सचिव के द्वारा पुराने सामुदायिक भवन को लिपाई पोताई कर ठोस तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन भवन को वैकल्पिक व्यवस्था बनाया गया है कह कर ग्रामीणों को गुमराह करने का शिकायत दिनांक 14.10.24 कलेक्टर जन दर्शन में शिकायत किया गया था, तत्पशात लैलूंगा के जनपद से जांच अधिकारी जांच किए और वास्तविक में भवन का राशि आहरण कर लिया गया है और भवन निर्माण नहीं हुआ है, तत्पशात जांच अधिकारी के निर्देनुशार ग्रामीणों से सरपंच, सचिव को एक महिने का समय देने को कहा गया।
एक महीना मे लिखित बयान किया गया था ग्रामीणों को नजर अंदाज कर बेखौप,निडर हो कर सरपंच,सचिव भवन निर्माण नहीं कर सके लगता होगा कि इन ठंड के दिनों में गर्म कंबल ओढ़ कर कुंभकरण की नीद सो रहे हैं?या फिर आलाकमान की मिली जुली से ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है,
जब पत्रकार साथियों द्वारा जनपद के जांचकर्ता अधिकारी से मौखिक जानकारी लेना चाहा तो उनको भी गोल मटोल जानकारी दिया कि सरपंच सचिव को नोटिस दे दिया जायेगा कह कर उनके मुंह में भी ताला लगाने में मजबुर कर दिए।
अब देखना ये होगा कि क्या दोषियों पर कार्यवाही होगी या लीपा पोती की खेल खेली जाएगी।