मुख्य समाचार

पीएमएफएमई अंतर्गत मंगाए गए ऑनलाईन आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में कर सकते है संपर्क  

छत्तीसगढ़/रायगढ़/धरमजयगढ़/छाल

जय जोहार इंडिया TV, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल

पीएमएफएमई अंतर्गत मंगाए गए ऑनलाईन आवेदन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में कर सकते है संपर्क  

जय जोहार इंडिया TV/रायगढ़/छाल/ प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु आवेदन मंगाए गए है। इस योजना में सभी प्रकार के खाद्य सामाग्री जैसे-वनोपज पर आधारित निर्मित उत्पाद, चना-मुर्रा, भुजिया, पेठा, पापड़, आचार, बडी, नमकीन, मिक्चर, बेकरी निर्माण, राईस मिल, कोदो मिल, पोहा मिल, आटा चक्की, मसाला उद्योग इत्यादि को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना अंतर्गत व्यक्तिगत नवीन खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना व विस्तार स्व सहायता समूहों द्वारा स्थापना, किसान उत्पादक संगठन द्वारा स्थापना, सामान्य सुविधा केन्द्र, सामान्य उद्भवन केन्द्र स्थापित करने एवं विस्तार हेतु बैकों से ऋण हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
योजनान्तर्गत आवेदक 18 वर्ष से अधिक आयु के उद्यमी एवं इकाई प्रतिबंधित सूची में शामिल न होना चाहिए। इसी तरह आवेदक को पूंजीगत अनुदान अंतर्गत व्यक्तिगत परियोजना-पूंजीगत ऋण पर 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये, स्व-सहायता समूह पूंजीगत ऋण पर 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये, किसान उत्पादक संघ पूंजीगत ऋण पर 35 प्रतिशत एवं सामान्य उदभवन केन्द्र पूंजीगतत ऋण पर 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। योजना में इन्टरेस्ट सबवेन्शन तथा टाप अप कनवर्जेस योजना में ब्याज में छूट प्रदान किया जाता है।
आवेदक अपना आवेदन आनलाईन वेबसाईट https://pmfme.mofpi.gov.inसे आनलाईन माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। आनलाईन आवेदन के साथ आधारकार्ड, पेनकार्ड, राशन कार्ड एवं बैंक पासबुक भी अपलोड करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवस एवं समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रायगढ़ में संपर्क कर सकते है एवं दूरभाष क्रमांक 07762-222914/07762-255334 पर भी मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!