मुख्य समाचार
लैलूंगा सर्व आदिवासी समाज 24 नवंबर को एक दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर कर रही आयोजित, जिसमे क्षेत्र के सभी आदिवासीयों को अपनी जिन्दगी संवारने की सुनहरा मौका… जाने क्या है योजना
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
लैलूंगा सर्व आदिवासी समाज 24 नवंबर को एक दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर कर रही आयोजित, जिसमे क्षेत्र के सभी आदिवासीयों को अपनी जिन्दगी संवारने की सुनहरा मौका… जाने क्या है योजना
शशि सिदार की खास लेख
एस.सी.,एस.टी.समाज एक कदम व्यापार कि और कार्यक्रम स्थल -गोडवाना गोंड समाजिक भवन पाकरगांव,दिनांक 24/11/2024,दिन रविवार,समय दोपहर 12.00 बजे से साम 5.00 बजे तक ,स्वालंबन स्वरोजगार व्यापार आत्मनिर्भर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है,मुख्यतःव्यापार, पशुपालन कृषि कार्यों की ट्रेनिंग,इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, फुड प्रोसेसिंग, सेक्टर,दोना पत्तल,, पलंबरिंग इलेक्ट्रिशियन , जैविक खेती आर्गेनिक खेती,बकरी पालन गाय पालन मछली पालन मुर्गा पालन आदि प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है, आयोजक सर्व आदिवासी समाज की पहल समाज के लोगों को अपनी जिन्दगी संवारने में कहीं कुछ कसर नहीं छोड़ रही, सर्व आदिवासी समाज की हितों के लिए, नए नए अपनी विचारों को व्यक्त करते नजर आते हैं लोगों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं
सर्व आदिवासी समाज के मार्गदर्शक, यह सौभाग्य की बात है की आर्थिक स्थिति मजबूत सशक्त बनाने के लिए अपना सब कुछ लगा देने में सक्षम हैं, आयोजक सर्व आदिवासी समाज, एवम तिरु. शिवशंकर पैंकरा जी (ब्लॉक युवा अध्यक्ष) सर्व आदिवासी समाज तिरु. शिवशंकर पैंकरा जी ब्लॉक युवा अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज लैलूंगा रूढ़ीजन्य परंपरा पर आधारित,तिरु. बलराम सिदार जी, ब्लॉक अध्यक्ष कर्मचारी संघ लैलूंगा,तिरु.सन्तोष कुमार जगत, सेवा जोहार व्यापारी कल्याण समिति सोसायटी छत्तीसगढ़।।

