
जय जोहार इंडिया TV, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में शिक्षक नहीं थे उपस्थित
विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार ध्रुव को कराना पड़ा बच्चों को प्रार्थना
शिक्षा अमला पड़ा सुस्त स्कूल समय पर नहीं पहुंचे थे शिक्षक, कारण बताओं नोटिस हुआ जारी
जितेन्द्र पाण्डेय की लेख /जय जोहार इंडिया TV/कसडोल हम बात कर रहे हैं विकासखंड कसडोल की जहां विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ध्रुव के द्वारा शनिवार को विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण किया गया जहां शासकीय प्राथमिक शाला गिरौदपुरी, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कौवाताल में सुबह 8:00 बजे तक कोई भी शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं थे।
तीनों स्कूलों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं बच्चों को प्रार्थना कराया l वही सूत्र से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थना होने के उपरांत कई शिक्षक बाद में उपस्थित हुए शासकीय प्राथमिक शाला कौवाताल से शिक्षक गिरवर टंडन एवं चिरंजीव यादव एवं पूर्व माध्यमिक शाला कौवाताल से शिक्षक अशोक दास मानिकपुरी तथा मनहरण लाल सोनी। शासकीय प्राथमिक शाला गिरोधपुरी से प्रभारी प्रधान पाठक सुधा जायसवाल, जनक राम बंजारे, तेजराम साहू, भारत लाल पटेल व रोहित कुमार सतपति इन सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए l
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ध्रुव ने आगे बताया कि देरी से पहुंचने वाले शिक्षकों को तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है इसी तारतम्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अर्जुनी में युगल किशोर पटेल शिक्षक के द्वारा ऑफलाइन आवेदन छोड़ा गया था जिसे मान्य नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया शासकीय पूर्व माध्यमिक साला सरायपाली में शिक्षक शिवकुमार बसंत, शासकीय प्राथमिक शाला निथौरा में शिक्षक लाल कोसले अनुपस्थित पाए गए l
विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ध्रुव के द्वारा सभी शिक्षकों को स्कूल के प्रति समय में सुधार करने के निर्देश दिए हैं वही बच्चों को अच्छा से पढ़ाई करने के लिए निर्देशित किए गए हैं सभी स्कूल में बच्चों को परख की तैयारी के लिए दिशा निर्देश दिए हैं वही साथ-साथ सभी अनुपस्थित शिक्षकों को एवं देर से आने वाले शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है सभी शिक्षकों को दैनंदनी बुक अनिवार्य रूप से संधारण करने के निर्देशित किया गया तथा विकासखंड कसडोल के सभी स्कूलों के शिक्षकों को समय पर स्कूल आने एवं पूर्ण समय तक स्कूल में रहने हेतु निर्देशित किया गया है दिशा निर्देश के उलूंढन करने वाले शिक्षकों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है

