मुख्य समाचार
जिले में नाबार्ड कि नया पहल, TDF लाखा परियोजना क्षेत्र में किसानों के लिए वरदान, बढ़ रहे कोदो कुटकी उपज
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल, नवापारा

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
जिले में नाबार्ड कि नया पहल, TDF लाखा परियोजना क्षेत्र में किसानों के लिए वरदान, बढ़ रहे कोदो कुटकी उपज
संतोष बीसी की लेख
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ दिनांक 31*12*2024 रायगढ़ जिले में नाबार्ड द्वारा संचालित लाख परियोजना का का कार्य जारी है जाहां किसानों के द्वारा मिलेट खेती भी किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर किसानों को उत्पादन अनाज कोदों, कुटकी, रागी को सामान्य बाजार में बेचने हेतु किसानों के सभी अटकलों को दुर करने का कार्य नाबार्ड द्वारा किया गया है जिसका श्रेय नाबार्ड के DDM मिलियोर बडा़ जी को जाता है जिन्के दिशा निर्देश पर जनमित्रम् कल्याण समिति रायगढ़ दुवा पहली बार जिला में बायर और सेलर्स का बैठक आयोजित कर क्षेत्र में किसानों के मध्य अपना भरोसा स्थापित किया है।जाहां पुरे भारत ही नहीं अपितु पुरे विश्व में मिलेट खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में भी किसानों को मिलेट खेती से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिससे किसानों को उनकी आय बढ़ोतरी हेतु मिलेट खेती के लिए बिहन प्राप्त मात्रा में दिया गया है जिसका फसल तैयार हो चुका है एवं गांव में किसानों के द्वारा कटाई कर तैयार किया जा रहा है वहीं नाबार्ड जो हमेशा किसानों के हित में कार्य करती आ रही है
वहीं रायगढ़ जिले के सफल बजार की पुरी टीम और किसानों के बिच सफल बात चित बैठक में फसल बजार के मालिक श्री जय पटेल जी किसानों को आश्वस्त किया है किसानों को मिलेट फसल बेचने हेतु नहीं अन्य स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं है हमारे द्वारा सरकार के निर्धारित समर्थन मूल्य पर सभी उत्पाद को हम आपके घर से खरीद कर लेकर जाएंगे वहीं अन्य राज्य जैसे बैंगलोर से आऐ प्रतिनिधि मंडल किसानों के फसल का भी विजिट कर लोगों को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करना का सलाह देते हुए उन्होंने लाभकारी गुणों को बताया
वहीं वन प्रबंधन समिति के प्रबंधक श्री खेतेश्वर राठिया जी ने अपनी जानकारी साझा करते हुए किसानों से कहा की हमरे द्वारा भी सरकार के समर्थन मूल्य पर मिले को दो कुटकी रागी को खरीदा जाता है आप जहां चाहे अपनी सुविधा अनुसार बिक्री कर सकते हैं वहीं बैठक में शामिल लाख उत्पादन परियोजना के परियोजना समन्वयक श्री कृपाल सिंह ने बैठक में अपनी जानकारी साझा करते हुए बताया कि पूरे परियोजना क्षेत्र में कुल कोदो की खेती 180 एकड़ में एवं 55 एकड़ तिल की खेती तथा 15 एकड़ पर कुटकी की खेती की गई है जिसकी फसल उत्पादन के अच्छे आसार दिख रहे हैं आगे सिदार जी ने बताया की नाबार्ड द्वारा पुरे जिले में यह पहली और नया पहल है जिससे निस्संदेह क्षेत्र के किसानों को उचित लाभ होगा
*क्षेत्र में किसानों की बैठक को लेकर बना हुआ है चर्चा का विषय*
वहीं हमारे संवाददाता से खास बातचीत पर परियोजना सहायक संतोष कुमार बिशी ने बताया की नाबार्ड मार्गदर्शन से जन मित्रम कल्याण समिति के द्वारा यह बैठक आहूत की गई थी जिससे सभी किसानों को लाभ होगा तथा अन्य फसलों के लिए भी आगामी दिनों में इस तरह के बैठक आयोजित की जाएंगे जिसमें आसपास क्षेत्र के छोटे व्यापारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा
*फसल बजार ने निभाया वादा*
फसल बजार के स्टाफ के द्वारा किसानों को उचित मुल्य पर जो सरकार द्वारा निर्धारित किया है उसी दर पर घर से खरीद कर लिया जा रहा है जिसका भुगतान किसानों के इच्छा अनुसार दिया जा रहा है जिन्हें नगदी की अवश्यकता है नगदी और जिन्हें उनके बैंक खातों में चाहिए चेक के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है

