मुख्य समाचार

अधिकारी को जानकारी होने के बाद भी आखिर किसके आदेश से प्रधानमंत्री सडक पर चल रही डीबीएल की ओवरलोड गाड़िया 

 धरमजयगढ़ क्षेत्र में अजब-गजब कारनामें देखने को मिलते है ऐसा ही एक कारनामा धरमजयगढ़ के कोईलार क्षेत्र से सामने आया है। यहाँ ग्रामीणों के लिए जो प्रधानमंत्री सडक बनायीं गई है उसपर धड़ल्ले से डी बी एल की गाड़ियां चल रही है जिसपर जानकारी होने के बाद भी अधिकारी कार्यवाही क्यों नहीं कर रहें यहाँ समझ से परे है। बता दे की बीते कई दिनों पहले भी इस प्रधानमंत्री सडक पर भारतमाला प्रोजेक्ट में कार्य कर रही डीबीएल कंपनी की गाड़ियां चल रही थी

जिसकी खबर प्रधानमंत्री सडक योजना के ईई दामोदर सिदार को फ़ोन के माध्यम से फोटो वीडियो भेजकर दी गई थी तब उन्होंने कहा था की मै जांच करता हु पर इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक जांच का क्या नतीजा निकला सामने नहीं आ सका है वही अब भी डीबीएल की गाड़ियां धड़ल्ले से इस सडक पर दौड़ रही है। आखिर ऐसा कौनसा वजह है जो अधिकारी कर्मचारी डीबीएल कंपनी की गाड़ियों को रोक नहीं पा रहें। इससे संदेह होता हैं की क्या दाल में कही कुछ काला तो नहीं। प्रधानमंत्री सडक ग्रामीणों के लिए उपयोगी होने के कारण इसमें भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंध रहता है क्युकी इस सडक की लोड छमता ग्रामीणों की अवश्यकता अनुसार होती है वही सडक की छमता से अधिक भारी वाहनों के चलने से सडक कुछ ही दिनों में तहस-नहस हो जाएगी जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा। वही ज़ब इसकी जानकारी अधिकारीयों को दी जाती है तब भी वें कार्यवाही को लेकर कोई रूचि नहीं दिखाते। धरमजयगढ़ एक ऐसा जगह है जहाँ अधिकारी आराम से अपने कुर्सी पर बैठ आराम फरमाते हैं, ऐसा कहना गलत नहीं क्युकी आज तक यहाँ ऐसी कोई कार्यवाही अधिकारीयों के तरफ से देखने को नहीं मिली जो संतोषजनक हो। 

 

*क्या कहते हैं प्रधानमंत्री सडक योजना के ईई *

ज़ब इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री सडक योजना के ईई दामोदर सिदार से फ़ोन पर बात की गई तब उन्होंने बताया की मै जांच करने गया था, अगर रोड खराब होगा तो वो लोग बनवाएंगे 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!