मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ वन मंडल में फिर हुआ हाथी की मौत….विभाग में हड़कम
(कीदा) छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ वन मंडल में फिर हुआ हाथी की मौत….विभाग में हड़कम
धरमजयगढ़ वनमण्डल से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां धरमजयगढ़ के सेमिपाली के पास फिर एक हाथी की मौत हो गई है, बताया जा रहा की घटना बीते रात का है जिसमें अज्ञात कारणों से एक हाथी की मौत हो गई है।
वही हाथी के करंट से मौत की अशांका जताई जा रही है। फिलहाल मौक़े पर वन विभाग और विद्युत विभाग की टीम मौजूद है और मौत की असली कारणों का पता लगाया जा रहा है।