मुख्य समाचार
भारतीय जनता पार्टी से अपील : धरमजयगढ़ नगर अध्यक्ष चुनाव में बंग समाज के अनिल सरकार को लड़ाए चुनाव जीत पक्की – सजल मधु
(की दा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
भारतीय जनता पार्टी से अपील : धरमजयगढ़ नगर अध्यक्ष चुनाव में बंग समाज के अनिल सरकार को लड़ाए चुनाव जीत पक्की – सजल मधु
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ नगर पंचायत चुनाव का बिगुल बच चुका है, जब चुनाव में जब सामान्य सीट हो तो आप समझ सकते है कि टिकट की दावेदारी में भाजपा और काग्रेस पार्टी में लम्बी लिस्ट देखे जा रहे है,
इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष सजल मधु ने कहा कि कई दशक से बंग समाज को आरक्षण के कारण पार्टी से दावेदारी करने का मौका ही नहीं मिला चुकी इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष सीट सामान्य मुक्त है इसलिए बंग समाज टिकट की दावेदारी को लेकर पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बंग समाज द्वारा लगभग 90 पर्सेंट मतदान किए जाने का जिक्र करते हुए और लगातार बंग समाज भारतीय जनता पार्टी में कार्य करते देखे जाने की बात को लेकर है,
आज बंग समाज के जिला उपाध्यक्ष अनिल सरकार को टिकट में पहली प्रथमिकता देते हुए भारतीय जनता पार्टी से टिकट का मुहर लगाने का अपील किया,अब देखना होगा कि बंग समाज को भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष के लिए अपना चेहरा बनाती है या नकार देती है यह कुछ ही घंटों की स्पष्ट हो जाएगा।।