जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु राजीव अग्रवाल ने कांग्रेस से की दावेदारी….. नेताओ में मची सोर
जय जोहार इंडिया TV न्यूज , रायगढ़/धरमजयगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के दावेदारों ने मजबूती के साथ अपनी अपनी दावेदारी रखी है.वहीं आदर्श आचार संहिता लगने के बाद धरमजयगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ठाकुर को पत्र सौंपते हुए चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी है.इस दौरान स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए राजीव अग्रवाल ने बताया कि अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करती है तो वो वायदे पर नहीं बल्कि काम करने पर विश्वास रखते है.आज तक जितने भी प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा और जीतकर इस ओहदे की जिम्मेदारी ली लेकिन पावर में आते ही केवल अपना विकास करने में पूरे पांच साल बिता देते है और आम जनता का दुख दर्द तो दूर की बात मूलभूत सुविधा तक का भी उन्हें लाभ नहीं मिलता है ऐसे में पब्लिक का जनप्रतिनिधियों से विश्वास उठ चुका है.दावेदार राजीव अग्रवाल ने बताया कि अगर कांग्रेस पार्टी मुझ पर भरोसा करके चुनावी मैदान में उतारती है तो धरमजयगढ़ की सुंदरता पर फोकस करना और हर वार्ड का विकास करना साथ ही पब्लिक को प्रत्येक मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
वहीं लोगों का कहना है कि राजिव अग्रवाल एक सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी युवा उर्जावान होने के साथ साथ राजनीति में सक्रिय भूमिका होने के कारण एक उम्दा उम्मीदवार सावित होने की संभावना जताई जा सकती है।