मुख्य समाचार
विद्यार्थियों का नृत्य और गायन कौशल कार्यक्रम जनमित्रम एस पी एस मेमोरियल स्कूल में हुई आयोजित
की दा, छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, घरघोड़ा

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
विद्यार्थियों का नृत्य और गायन कौशल कार्यक्रम जनमित्रम एस पी एस मेमोरियल स्कूल में हुई आयोजित
रिपोर्टर संतोष कुमार बिशी जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ घरघोडा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज जनमित्रम एसपीएस मेमोरियल ने शनिवार 8 फरवरी, 2025 को बड़े हर्ष और उत्साह के बीच “सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगण श्री मनीष सिंह जी ( अध्यक्ष, जनमित्रम कल्याण समिति), श्री दयानंद पंडा जी के स्वागत के साथ हुई जिसके बाद गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। प्रधानाचार्य श्री श्रीकांत शुक्ला ने पिछले सत्र और वर्तमान सत्र की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से स्कूल की उपलब्धियों को साझा किया। श्री मनीष सिंह जी ने अपने उद्बोधन में जनमित्रम एस पी एस मेमोरियल स्कूल में KG से PG तक की शिक्षा प्रदान करने की बात करते हुए जल्द ही डिग्री कॉलेज प्रारंभ करने की घोषणा की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था जिसमें एलकेजी ने ओ माई फ्रेंड गणेशा, नर्सरी ने नानी तेरी मोरनी, यूकेजी ने देवकीनंदन गीत पर बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। यूकेजी के विद्यार्थियों ने एकता में शक्ति का संदेश देते हुए नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने जय हो गीत पर तथा कक्षा 7 एवं 8 के विद्यार्थियों ने आज दिल पे हाथ रख के गीत पर प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से भर गया। कक्षा 3, 4 और 5 के विद्यार्थियों ने एक साथ, हिंद देश के निवासी हम सभी एक हैं गीत पर प्रस्तुति दी और एकता का संदेश दिया। जबकि कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने बरसों रे मेघा गीत पर तथा कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने चीप थ्रिल्स गीत पर प्रस्तुति दी। कक्षा 8 व 9 की छात्राओं ने मिलकर We shall overcome गीत गाया तथा सभी को प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन श्री इंद्रजीत बारिक (पीजीटी अंग्रेजी) के धन्यवाद उद्बोधन के साथ हुआ।

