
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
भीषण गर्मी के बीच पेयजल सुविधा का अभाव, नगर पालिका बेखबर
रायगढ़ /खरसिया। भीषण गर्मी के कारण जहां एक ओर तापमान लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका की लापरवाही के कारण राहगीरों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। खरसिया नगर में राहगीरों के लिए कहीं भी पेयजल की उचित सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे लोगों को गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगरवासियों का कहना है कि हर साल गर्मी में पेयजल की समस्या बढ़ जाती है, लेकिन नगर पालिका इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जगह-जगह प्याऊ और पेयजल केंद्र स्थापित करने की मांग के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य भी ठप
खरसिया में विकास कार्यों की रफ्तार भी काफी धीमी है। रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है, लेकिन नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि “तिरपल इंजन की सरकार” के दावों के बावजूद जमीनी हकीकत कुछ और ही है। न तो पेयजल की समस्या का समाधान किया जा रहा है और न ही रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
नगरवासियों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करे और रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य भी पूरा किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

