मुख्य समाचार
प्रबंधकों ने 07 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल आज से प्रारंभ
कीदा, छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
प्रबंधकों ने 07 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल आज से प्रारंभ
जय जोहार इंडिया TV न्यूज छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार बने लगभग डेढ़ साल होने जा रहे है, और डेढ़ साल में आज कई कर्मचारी धरने पे बैठे है, आज दिनांक 7 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में प्रबंधक पद के रूप में कार्य कर रहे कर्मचारी में अपना हड़ताल जारी कर दिए हैं।
रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ वन विभाग के परिसर में प्रबंधक बैठे हुए है।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ
जिला यूनियन धरमजयगढ़ प क्र 488 उनकी सात सूत्रीय मांग को लेकर बैठे हैं।
1. प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों में लगातार 36 वर्षों से कार्यरत प्रबंधकों को उनके स्वीकृत वेतन मेट्रिक्स में नियमितिकरण किया जाए।
2. प्रबंधकों का वेतन उनके निजी खातों में सीधे हस्तांतरण किया जावे।
3. प्रबंधकों के उच्चतर वेतनमान की एरियर राशि आदेश दिनांक 27/09/2023 से दिया जावे।
4. समिति प्रबंधकों को सेवा निवृत्ति के पश्चात नई नियुक्ति तक उन्हे समिति में सेव निवित्त प्रबंधकों को संविदा प्रबंधकों के रूप में नियुक्त किया जावे।
5. माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा पारित आदेश दिनांक 27/02/2020 का परिपालन किया जावे।
6. समिति प्रबंधकों के सेवा के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रित परिवार के एक सदस्य को प्रबंधक पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जावे।
7. समिति प्रबंधकों की सेवा निवत्ति अथवा मृत्यु पर जीवन निर्वाह हेतु एकमुश्त उपादान राशि प्रदान किया जावे।
विनीत :- छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ, जिला यूनियन धरमजयगढ़ (छ.ग.)

