मुख्य समाचार
*लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी का आव्हान*
*लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी का आव्हान*
धर्मजयगढ़-: क्षेत्र में प्रतिदिन लो वोल्टेज एवं बिजली गोल की समस्या आम है इस तपती गर्मी में ऐसी कूलर से राहत मिलती परन्तु लो वोल्टेज एवं बिजली गोल से नगर वासी त्रस्त है जिससे आक्रोशित होकर नगर के जय स्तंभ चौक में दिनांक -1 मई दिन गुरुवार को नगर हित में नगर के युवाओं ने आर्थिक नाकेबंदी का आव्हान किया है ।
जिसमें उन्होंने सभी नगर वासियों से क्षेत्र की इस समस्या के समाधान के लिए अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का निवेदन किया

है ।

