मुख्य समाचार
चना शक्कर ढाकर गए राशन दुकान संचालक, गरीबों के पेट में मारी….., क्या नेताओं दे रहे है संचालक को संरक्षण…??
कीदा, छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
चना शक्कर ढाकर गए राशन दुकान संचालक, गरीबों के पेट में मारी…..,
क्या नेताओं दे रहे है संचालक को संरक्षण…??
अंगूठा लगाकर गरीबों का राशन ढकार रहे संचालक
राशन चोरी करने से बाज नहीं आ रहे संतोषी स्व सहायता समूह का संचालक
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़/धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत में राशन घोटाले के मामलें में ग्रामीणों से बात किया जाए तो लगभग लगभग कुछ दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने ऐसे निकलेंगे जिसमें राशन डीलर द्वारा ग्रामीणों के साथ विश्वासघात किया गया है। ऐसा ही एक मामला धरमजयगढ़ के नीचेपारा स्थित दुकान से सामने आ रहा है। राशन घोटाले मामले में जबसे धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम और खाद्य अधिकारी मनोज सारथी, इंस्पेक्टर सुधा चौहान ने कार्यवाही करते हुए 2 महिलाओं को जेल भेजा है उसके बाद से ही मानो सभी गांव के लोग अपने अपने राशन डीलरो को जेल भेजवाने के लिए शिकायत कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला धरमजयगढ़ के नीचेपारा स्थित दुकान क्रमांक 411004005 संतोषी स्व सहायता समूह के संचालक बजरंग अग्रवाल का सामने आ रहा है। जानकारी बता दे की बजरंग अग्रवाल द्वारा कई ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाया गया है यह हम नहीं कह रहे यह कहना है ग्राम पंचयात मिरिगुड़ा और लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों का, बताया जा रहा है की बजरंग अग्रवाल द्वारा सभी ग्रामीणों से फिंगर तो लिया गया है पर फिंगर लेकर सिर्फ चावल का वितरण किया गया है वहीं इनके द्वारा फिंगर लेकर उनके हिस्से का चना, शक्कर, नमक का गबन कर लिया गया है।
*कैसे हुआ भवरखोल के ग्रामीणों के साथ धोखा*
जब हमारे संवाददाता द्वारा ग्राम पंचयात लक्ष्मीपुर के भवरखोल गांव के कई मोहल्लो में जाकर ग्रामीणों से उनकी समस्या जाननी चाही तब उन्होंने चावल वितरण का मामला उठाया जिसमें वहा के ग्रामीणों ने बताया की जनवरी से वह राशन लेने धरमजयगढ़ स्थित दुकान के संचालक बजरंग अग्रवाल के पास राशन लेने जा रहे थे जिन्हें बजरंग द्वारा किसी ग्रामीण को शक्कर देकर उसका चना और नमक का गबन कर लिया गया वहीं कई ग्रामीण को चना तो नहीं दिया गया पर जब उसके कार्ड की जानकारी ऑनलाइन चेक की गई तब उसे एक महीने में 10 किलो चना चढ़ा दिया गया।
*लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों का कहना*
जब लक्ष्मीपुर के ग्रामपंचायत जाकर वहा के ग्रामीणों से उनकी समस्या जाननी चाही तब वहा के दर्जनों महिलाओं ने अपना कार्ड लेकर अपनी आपबीती सुनाई। वहा की महिलाएं अप्रैल माह के राशन के लिए नीचेपारा स्थित दुकान बजरंग अग्रवाल के पास राशन लेने पहुंची थी तब बजरंग ने कहा की चना, शक़्कर और नमक नहीं आया है और किसी की भी नहीं दिया जबकी उन सभी महिलाओं के राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन निकाली गई तब कई लोग ऐसे थे जिनके राशन कार्ड में 4 किलो चना तक चढ़ा दिया गया पर उन्हें दिया नहीं गया। बाकी लोगो के राशन कार्ड में ऑनलाइन शक़्कर और चना चढ़ा दिया गया है। वहीं शिकायत लेकर मिडिया के सामने आई महिलाओं में ऐसा कोई भी राशन कार्ड नहीं था जिन्हें नमक और शक्कर दिया गया हो पर सभी के राशन कार्ड में ऑनलाइन शक्कर और नमक चढ़ाया गया है।
*राशन कार्ड धारको की जानकारी*
संवाददाता द्वारा जब ग्रामीणों से बात की तब सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी आपबीती सुनाई जिसमें कुछ ग्रामीणों की जानकारी साझा की जा रही इसमें रमिया टोप्पो का 2 kg नमक 1 kg शक़्कर, शिला 2 kg नमक 1 kg शक़्कर, शोनकुंवर तिर्की 1 kg शक़्कर, सरिता 1 kg शक़्कर, जसन्ती 2 kg नमक 1 kg शक़्कर, 4 kg नमक, रामवति तिर्की 1 kg शक़्कर, अनीता टोप्पो 2 kg नमक 1 kg शक़्कर, फ़िलोमीना 1 kg शक़्कर, उर्मिला तिर्की 2 kg नमक 1 kg शक़्कर, मीणा मिंज 2 kg नमक 1 kg शक़्कर, बलिता मिंज 2 kg नमक 1 kg शक़्कर, जुगनी तिर्की 2 kg नमक 1 kg शक़्कर, उतसेला लकड़ा 2 kg नमक 1 kg शक़्कर, जेरो एक्का 2 kg नमक 1 kg शक़्कर, सोमारी एक्का 2 kg नमक 1 kg शक़्कर, 4kg शक़्कर, दिया 1 kg शक़्कर नहीं दिया गया है जबकी उनके कार्ड में ऑनलाइन यह अकड़ा चढ़ा दिया गया है वहीं यह जितने नाम हमने आपको बताया है यह तो मामूली नाम है इससे कही बड़ा आकड़ा धरातल पर मौजूद है
*जल्द ही ग्रामीण करेंगे कलेक्टर से शिकायत*
राशन वितरण मामले में अब ग्रामीणों ने बजरंग अग्रवाल के खिलाफ शिकायत कलेक्टर तक लेकर जाने की बात कही है उनका कहना है की धरमजयगढ़ में उन्हें उम्मीद नहीं की उन्हें न्याय मिलेगा इसी लिए वह सभी सैकड़ों लोंग अपना राशन कार्ड लेकर कलेक्टर से गुहार लगाएंगे।
मनोज सारथी (खाद्य अधिकारी धरमजयगढ़) :- मीडिया के माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है मेरे द्वारा जाकर मामले की जांच की जाएगी अगर हितग्राहियों को राशन दुकान संचालक अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया है तो संचालक के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।।

