सुशासन त्यौहार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
रायगढ़, लैलूंगा, कुंजारा
जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल
शशि सिदार कि खास लेख
लैलूंगा, कुंजारा — लैलूंगा विकासखंड के ग्राम कुंजारा में आयोजित सुशासन त्यौहार का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने की, जबकि जनपद अध्यक्ष श्रीमती ज्योति भगत, जनपद उपाध्यक्ष अजेय योद्धा मनोज अग्रवाल और जनपद सदस्य विनय जायसवाल ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया। इसके अलावा जनपद सदस्य श्रीमती सोभागी गुप्ता और श्रीमती रहस बाई चौहान की भागीदारी उल्लेखनीय रही।प्रशासनिक स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (SDM) और तहसीलदार, जनपद सीईओ, बीआरसी और बीएओ सिदार की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में खाद्य विभाग के फूड ऑफिसर, कृषि विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सचिवगण भी मौजूद रहे।
सुशासन त्यौहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना रहा। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई और हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से सीधे जोड़ने की सफल पहल की गई, जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा।

