मुख्य समाचार
तेन्दु पत्ता तोड़ने के लिए चढ़े युवक की पेड़ से गिरने से हुई मौत

डेस्क खबर – जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
तेन्दु पत्ता तोड़ने के लिए चढ़े युवक की पेड़ से गिरने से हुई मौत
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भेंगारी मे तेन्दु पेड़ पर चढ़े युवक की करेंट की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई है।
8 मई को प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पीलाबर राठिया आज सुबह तेन्दु पत्ता तोड़ने भलवाही पथरा जंगल गया था भलवाही पथरा के जंगल मे स्थित पेड़ का तेन्दु पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था तेन्दु पेड़ के बगल मे 11 केवी का तार गुजरा है। पीलांबर राठिया पत्ता तोड़ते पेड़ का डंगल तार को चपेट मे आया अपर युवक जमीन मे गिरा। जिसे तत्काल इलाज हेतु शासकीय अस्पताल घरघोड़ा लाया गया जहाँ डॉक्टर ने चेक करने पर बताया कि पिलाबर राठिया की मौत हो गई है परिजनों ने घरघोड़ा पुलिस को घटना की सुचना दी गई है । परिजनों की सुचना पर थाना मे मर्ग कायम कर लिया गया है एएसआई खेमराज पटेल मामले की जाँच मे जुट गये है।।

