
डेस्क खबर- जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
तालाब के पास पति पत्नी कि मिली लाश …. पुलिस जाँच में जुटी
डेस्क खबर- जय जोहार इंडिया TV न्यूज, 17 मई 2025 रायगढ़ जिला के पूंजीपथरा थाना से बड़ी दर्दनाक घटना सामने आ रही है जिसमे तालाब के पास एक महिला कि जमीन पर और एक ब्यक्ति कि पेड़ पर टंगी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। लाश मिलने कि सुचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी राकेश मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर जाँच में जुटे हुए है वही पुलिस टीम के साथ एफएसएल कि टीम और डॉग स्कॉड कि टीम मौके मौजूद होने कि जानकारी मिल रही है। पुरी घटना स्केनिया प्लांट के पीछे तालाब के पास कि बताई जा रही है ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार पति पत्नी द्वारा पेड़ पर आत्महत्या करने अंदेशा जताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस के साथ एफएसएल की टीम जांच में जुटी हुई है। मृतक पुरुष का नाम दीपक यादव व महिला का नाम लक्ष्मी यादव पति दीपक यादव निवासी घरघोड़ी थाना घरघोड़ा हाल मुकाम समारुमा बताया जा रहा है।

