मुख्य समाचार
नियमितीकरण को लेकर अनशन पर बैठे संविदा कर्मी की हालत नाजुक धरना स्थल पर बेहोश होकर गिरा….
छत्तीसगढ़ रायपुर

छत्तीसगढ़ रायगढ़
नियमितीकरण को लेकर अनशन पर बैठे संविदा कर्मी की हालत नाजुक धरना स्थल पर बेहोश होकर गिरा
रायपुर. नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी अनशन पर बैठे हैं. हड़ताल के 19वें दिन आमरण अनशन के 48 घंटा के बाद संविदा कर्मचारी प्रेम राजपूत की हालत नाजुक हो गई है. कर्मचारी का का शुगर, बीपी लेवल डाउन होने के कारण कर्मचारी धरना स्थल बेहोश हो गया.

एक घंटा से ज्यादा समय होने के बाद भी आंख नहीं खोलने पर उसे अभनपुर हॉस्पिटल भेजा गया है. जहां जाच की जा रही है.
बता दें कि नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन करने आए साथियों में एक साथी की इस हालत से अन्य संविदा कर्मचारी स्तब्ध हैं. आज सरकार संवाद स्थापित नहीं कर रही. इधर कर्मचारी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

