मुख्य समाचार

सिंगापुर, UAE, फ्रांस के बाद अब श्रीलंका में भी UPI , जानें कैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम का बॉस बन रहा भारत

जय जोहार इंडिया TV

सिंगापुर, UAE, फ्रांस के बाद अब श्रीलंका में भी UPI , जानें कैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम का बॉस बन रहा भारत

*इस डिजिटल पेमेंट के तरीके को अपनाने के बाद भारत-श्रीलंका के बीच क्रॉस बॉर्डर लेन-देन बेहद आसान हो जाएगा और लोग घर बैठे केवल मोबाइल के जरिए दोनों देशों में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।*

 

*डिजिटल पेमेंट में भारत का जलवा, चीन सहित इन देशों को चटाई धूल, बन बैठा दुनिया का नंबर-1 देश*

 

*डिजिटल पेमेंट में भारत सबसे आगे*

 

◆ भारत : 46 प्रतिशत

◆ ब्राज़ील: 15 प्रतिशत

◆ चीन: 9 प्रतिशत

◆ थाईलैंड: 8 प्रतिशत

◆ दक्षिण कोरिया: 4 प्रतिशत

◆ इंग्लैंड: 2 प्रतिशत

◆ यूएसए: 1 प्रतिशत

◆ मैक्सिको: 1 प्रतिशत

◆ बाकी दुनिया: 14 प्रतिशत

 

*श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे 2 दिन के दौरे पर भारत आए हैं। इस दौरान श्रीलंका में UPI के इस्तेमाल को लेकर समझौता हुआ। भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) तकनीक अब पड़ोसी देश श्रीलंका में भी स्वीकार की जाएगी।*

 

इस डिजिटल पेमेंट के तरीके को अपनाने के बाद भारत-श्रीलंका के बीच क्रॉस बॉर्डर लेन-देन बेहद आसान हो जाएगा और लोग घर बैठे केवल मोबाइल के जरिए दोनों देशों में पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।

भारत में खुदरा डिजिटल भुगतान के लिए UPI पेमेंट सिस्टम बेहद लोकप्रिय हो चुका है और इसका चलन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। भारत ने श्रीलंका से पहले अब तक, फ्रांस, UAE और सिंगापुर संग ऐसी साझेदारियां की हैं।

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भारत की मोबाइल बेस्ड फास्ट पेमेंट सिस्टम है। इसका इस्तेमाल मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।

यह ऐसा कॉन्सेप्ट है, जो कई बैंक अकाउंट को एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की इजाजत देता है। UPI को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है।

भारत और सिंगापुर ने फरवरी 2023 में अपने पेमेंट सिस्टम को जोड़ने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों देशों के उपयोगकर्ताओं को सीमा पार लेनदेन करने की अनुमति मिली। दोनों देशों में लोग क्यूआर-कोड आधारित या बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर दर्ज करके वास्तविक समय में पैसे भेज सकेंगे।

इस महीने की शुरुआत में, फ्रांस ने यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) पेमेंट सिस्टम का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की थी। पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि इसकी शुरुआत प्रतिष्ठित और पर्यटन स्थल एफिल टॉवर से होगी।

इसी महीने भारतीय रिजर्व बैंक और यूएई के सेंट्रल बैंक के बीच भुगतान और मैसेजिंग सिस्टम को आपस में जोड़ने के लिए एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। यह भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म (आईपीपी) के एकीकरण की सुविधा प्रदान करेगा।

इसी सप्ताह इंडोनेशिया ने भी भारत संग यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सौदा करने की चाहत जताई थी। दोनों देश घरेलू मुद्रा में द्विपक्षीय व्यापार, रियल टाइम कार्ड रिकग्निशन और डिजिटल पेमेंट को मंजूरी देना चाह रहे हैं।

 

*UPI अब कई खाड़ी देशों और उत्तर अमेरिका के देशों तक अपनी पहुंच बनाने वाला है। दरअसल सरकार उन देशों में UPI लॉन्च करने पर ज्यादा फोकस कर रही है जहां भारतीय सबसे ज्यादा यात्रा करते हैं।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!