किरण उराँव एवं सोमती सिदार के नेतृत्व में मणिपुर घटना एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रायगढ़ में 30 जुलाई को होगा विशाल मशाल रैली
छत्तीसगढ़ रायगढ़

**किरण उराँव एवं सोमती सिदार के नेतृत्व में मणिपुर घटना एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रायगढ़ में 30 जुलाई को होगा विशाल मशाल रैली*
*रायगढ़!28-07-2023*
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज रायगढ़ (रूढ़ि जन्य परम्परा पर आधारित) जिला स्तरीय महिलाओं की वेबिनार देर रात सम्पन्न हुआ। मणिपुर में हुई घटनाएं पूरे महिला समुदाय को झकझोर कर दिया। इस रोंगटे खड़े कर देने वाली कृत्य को सभी महिलाओं ने कड़े शब्दों में निंदा की।आखिर कब तक महिलाओं बेटियों के साथ ऐसे होता रहेगा इस प्रकार कई प्रश्न एक दूसरे से पूछे। मणिपुर में हो रहे घटना की जिम्मेदारी मणिपुर के राज्य सरकार और केंद्र के सरकार को ठहराया तथा सरकारों के नियत और नीति के ऊपर प्रश्न चिन्ह भी लगाये। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी शासन प्रशासन सरकार में पदस्थ महिला भी अपनी मुँह नही खोल पा रहीं कंही कंही किसी की दबाब में हो सकती है।आक्रोश भरी मीटिंग में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 30 जुलाई को रायगढ़ के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक में किरण उराँव एवं सोमती सिदार के नेतृत्व में मणिपुर में शान्ति बहाल एवं पीड़ित महिलाओं के लिये न्याय हेतु विशाल मशाल रैली के साथ आक्रोश व्यक्त एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिसमें रायगढ़ जिले में निवासरत सभी महिलाओं बेटियों से अपील की है रैली में भारी संख्या में भाग लेकर सुप्त शासन प्रशासन को जगाने का काम करें। वेबिनार में श्रीमती किरण उराँव(उपाध्यक्ष),श्रीमती सोमती सिदार(जिलाध्यक्ष महिला प्रभाग), श्रीमती अर्चना सिदार(अध्यक्ष महिला युवा प्रभाग) सु श्री दीजोरी सिदार(उपाध्यक्ष महिला युवा प्रभाग), सुमित्रा मिंज, रुक्मणी राठिया, सवन्ती कुजूर,आँचल नेताम,सुनीता खलखो, स्वर्ण लता, अबरेंसिया टोप्पो, आशा उर्मिला तिर्की,गुड्डी चंद्र विजय, ज्योति खलखो,सॉवरिन सिदार,एग्नेटिएस तिर्की,जीवन राठिया,कार्तिक,सुनील पैंकरा, शशि पैंकरा, ब्यास पैंकरा, मुकेश पैंकरा,संतु पैंकरा, जॉन तिर्की,नरेश लकड़ा, प्रताप नेताम,शिव रतन सिदार, महेंद्र पैंकरा,देवनारायण, धनुरजय, किसमिश भानु,अजय पंकज उराँव, डॉ. श्री राम राठिया,अजय कुजूर,उमेश तिर्की(नगर अध्यक्ष), भवानी सिंह सिदार(ब्लाक अध्यक्ष पुसौर), भुनेश्वर परजा(ब्लाक अध्यक्ष तमनार) शिवशंकर पैंकरा(ब्लाक अध्यक्ष युवा प्रभाग लैलूंगा) महेंद्र सिदार(ब्लाक अध्यक्ष धरमजयगढ़)एवं बी.एस. नागेश (जिला अध्यक्ष ) सहित माता बहने युवा पुरुष सामाजिक चिंतक उपस्थित थे।

