मुख्य समाचार

मलका कंपनी से बदल रही क्षेत्र की तस्वीर…ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार…बिजली कटौती से मिली मुक्ति… दमास गांव के विकास हेतु कई योजनाएं..

रायगढ़ धर्मजयगढ़

मलका कंपनी से बदल रही क्षेत्र की तस्वीर…ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार…बिजली कटौती से मिली मुक्ति… दमास गांव के विकास हेतु कई योजनाएं…

 

धरमजयगढ़ । किसी भी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उसकी आर्थिक संपन्नता पर निर्भर करता है। ऐसे में रायगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड धरमजयगढ़ कई मामले में तो पहले से ही संपन्न था, लेकिन मलका कंपनी के आ जाने के बाद विद्युत व्यवस्था के साथ ही अन्य पहलूओ में भी भविष्य में मजबूत होने वाला है।


बता दें भविष्य में खुलने वाले 8 मेगावाट के बिजली प्लांट से इसकी पहचान जिले स्तर पर अलग से बनेगी।वही स्थानीय लोगों को अभी से रोजगार देने की भी शुरूआत हो चुकी है।जिससे धरमजयगढ़ के नजदीकी गांव दमास में विकास का पहिया समय के साथ तेजी से घूमता जा रहा है।इस प्रोजेक्ट के संबंध में जब ग्रामीणों से मुलाकात कर आने वाले समय में इसकी लाभ हानि के बारे में पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि मलका कंपनी के आने से क्षेत्र में भविष्य में बिजली कटौती की समस्या दूर हो जायेगी,वहीं ग्रामीणों ने आगे कहा की कंपनी के आने के बाद गांव के बेरोजगारों को नौकरियां दी गई है, जिससे काफी हद तक बेरोजगारी की समस्या दूर हुई है वहीं सड़क पर पहले अंधेरा छाया रहता था किंतु अब मलका कंपनी के द्वारा सोलर लाइट लगाया गया है जिससे बरसात के दिनों में होने वाले जहरीले जीव जंतुओं का खतरा कम हो गया है।कंपनी के महाप्रबंधक रोहित श्रीवास्तव ने बताया की आने वाले समय में मलका कंपनी प्रभावित ग्राम की तकदीर बदल देगी,कंपनी द्वारा नहर निर्माण कर पानी से विद्युत एनर्जी पैदा की जावेगी जो पूर्णतः प्रदूषण मुक्त होगा।यहां शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं सभी क्षेत्रों में उत्तरोत्तर प्रगति देखने को मिलेगी जिसके साक्षी स्वयं ग्रामीण क्षेत्रवासी बनेंगे।मलका कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया की कंपनी द्वारा किसानों की जमीन का अधिग्रहण शासन के नियमानुसार कर उसका उचित मुआवजा देना प्रस्तावित है साथ ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कंपनी पूरी तरह कटिबद्ध है।

गांव के फिरसिंह राठिया ने बताया कि उनके गांव उनके गांव की सड़को पर पहले अंधेरा छाया रहता था किंतु मलका कंपनी के आने के बाद सड़को पर लाइट की व्यवस्था की गई है साथ ही उसकी बेरोजगारी भी दूर हुई है अब गांव में ही कंपनी में काम मिल गया है जिससे उसकी काफी हद तक परेशानियां दूर हो गई है।

वहीं गांव के ही बुजुर्ग मसतराम में बताया कि कंपनी के आने का फायदा भविष्य में दिखाई देगा फिलहाल तो कंपनी गांव के लोगो को कलेक्टर दर पर रोजगार दे रही है जिसमे कई लोग काम कर रहे है और जिनकी जमीन जा रही है उन्हे उचित मुवावाजा भी दिया जा रहा है।कंपनी के आने से आने वाले दिनों में क्षेत्र का विकास होगा ।

इसके अलावा दमास के बालकुमार राठिया ने बताया कि कंपनी ने उनके दो बेटों को रोजगार दी है और पेमेंट भी समय पर कर रही है जिससे अब काम की तलाश के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है तथा आने वाले दिनों में उसकी जमीन भी संभवत इस प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण की जा सकती है जिसमे उचित मुआवजा देने की बात कही जा रही है फिलहाल उसके दोनो बेटों को उक्त कंपनी ने रोजगार दिया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले दिनों में उनके गांव का भी बढ़िया विकास होगा।

क्या कहते है कंपनी के महाप्रबंधक रोहित श्रीवास्तव

मलका रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड इसमें जितना भी हमे सर्वे और से ज्ञात हुआ है सारा इसमें फॉरेस्ट का जमीन था।6.69 हेक्टर जो की हमने पूरा अधिग्रहण कर लिया है अब सेंट्रल गवरमेंट एंड स्टेट गॉर्वमेंट से और सारा हमको हैंडओवर भी हो गया है इसमें 526 पेड़ आ रहें थे वो भी कटिंग फॉरेस्ट विभाग ने कर लिया है उसके बाद इन्होने अप्रैल महीने मे हैंडओवर कर दिया जमीन,उसके बाद हमने यहां पे काम चालू किया है अभी ग्रामीणों में जानकारी का अभाव है ।गांव के अंदर पूरा वनविभाग का जमीन है जिसको राजस्व वनभूमि कहते है उसमे किसी किसी का बेजा कब्जा है जिसके विषय में ग्रामीणों को जानकारी नहीं है। कि बेजा कब्जा और रजिस्ट्री का जमीन में काफी अंतर होता है ऐसे में ग्रामीणों को समझाने में काफी प्रॉब्लम आ रही है।हमारा जो रिक्वारमेंट है वो 6.50 हेक्टियर की है जिसके हमने .20 जायदा लिया हुआ केनाल और पावर हाउस है रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट है अक्षय गुजा का क्रेडा के थ्रू हमलोग को एलॉट हुआ है हाइड्रो पावर प्लांट है 8 मेगावाट का काफी छोटा प्लांट है उसमे हमलोग को उतना जायदा बजट एकसिजन नही है अगर फिर भी किसी का कब्जा है या कोई भी किसी को कोई दिक्कत है तो जो भी हमसे बन पड़ेगा हम करेंगे।और ऐसे तो खेती किसी का है तो नही अगर हो भी रहा है कुछ भी हमारे तरफ से मूवलाइजेसन का प्रोविजन होगा तो हम लोग करने को तैयार है लेकिन अभी तक हमने जितना किया है उसमे किसी की जमीन नहीं आ रही है और आगे बढ़ने पर किसी की जमीन आती है तो उसे पूरा मुआवजा दिया जाएगा ग्रामीणों को हम अपने साथ लेके चलेंगे इस गांव में हमारे द्वारा विकास के कार्य भी किए जा रहे है जिसमे सड़को पर सोलर लाइट लगाया गया है आगे इस तरह की कई योजनाओं पर कार्य किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!