आदिवासी छात्र संघठन ने 32 प्रतिशत आरक्षण बहाल की मांग को लेकर किया रायपुर मे बड़ा प्रदर्शन
जय जोहार इंडिया TV

गिरीश ध्रुव की रिपोर्ट
आदिवासी छात्र संघठन ने 32 प्रतिशत आरक्षण बहाल की मांग को लेकर किया रायपुर मे बड़ा प्रदर्शन
बुढ़ातालाब रायपुर धरना स्थल मे आदिवासी युवा छात्र संघठन छत्तीसगढ़ के नेत्तीत्व मे नीट मे MBBS, BDS के काऊंसीलिंग प्रक्रिया मे 32 प्रतिशत आरक्षण बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया अभी वर्तमान मे 20प्रतिशत आरक्षण कोटे के आधार पर भर्ती हो रही है इस पर आदिवासी छात्र संघठन का आक्रोश है सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया जिसमे मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संघठन के अध्यक्ष बबिता राज तिर्की, आदिवासी सेना प्रांताध्यक्ष दिनु नेताम, मिडिया प्रभारी गिरीश ध्रुव,एवं उपस्थित छात्र छात्राये राहुल मिंज, शेषनारायण ध्रुव, मुकेश मंडावी, खिलेश्वर ठाकुर, सत्यम सिदार, तरुण सांडिल्य, भूपेंद्र मरावी, प्रेमनारायण सिंह, विक्रम भगत, नैनीका जगत, नेहा सिंह, डेजी रावटे, टिकेश्वरी ध्रुव, आशीष कुमार, गुलशन कंवर, संदीप कंवर, संदीप आयाम, अलमेन्द्र पैकरा, खुसाल, गिरधर, निखिल कुमार, दादूदयाल पोर्ते, कुलदीप, अमित तिर्की, प्रवीन सिंह, फुलेश्वरी, शुभम, पल्लवी अर्पणा सिंह, सीमा कुंजाम, योगेश कुमार, मनोज सिंदराम एवं हजारों की संख्या मे छात्र छात्राये एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे !


