खेदापाली चौक के पास स्कूली बच्चों को कीचड़ में खड़े रहने पर मजबूर- एस ई सी एल की लापरवाह…??
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
खेदापाली चौक के पास स्कूली बच्चों को कीचड़ में खड़े रहने पर मजबूर- एस ई सी एल की लापरवाह
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकसकाण्ड तहसील छाल के छाल खेदापाली चौक के पास स्कूली बच्चो को खीचड़ पर खड़े रहकर अपना स्कूल बस वेन की प्रतीक्षा करने पर मसजबुर, सुबह से बच्चो D.A.V. स्कूल व विवेकानंद स्कूल के लिये तैयार हो कर जब घर से पालक द्वारा बस स्टैंड पर छोड़ने आते है, पर वहा खड़े होने की जगह नही है।
जो एस ई सी एल लापरवाह पूर्वक पाईप लाइन की कार्य कराया गया।।
अभी तक वहाँ की समस्या की समाधान नहीं हुआ,,
बच्चो के पालक द्वारा एस ई सी एल पर लापरवाही की आरोप लगाया गया।।

ग्रामीण चंद्रभान भार द्वाज युवा नेता – कई बार एस ई सी एल. को अवगत कराया गया है। बड़ी ट्रेलर ट्रक की धूल से ऐसे ही दिक्कत और एक और कार्य की बहाने सड़क किनारे गड्ढ़ा सभी अन्य समस्या को भी पर कुछ भी आस्वासन नही मिला।

