रायपुर के ऐतिहासिक बुढ़ातालाब मे गोंडवाना सामूहिक विवाह का प्रथम सफल आयोजन हुवा – गिरीश ध्रुव
जय जोहार इंडिया TV

रायपुर के ऐतिहासिक बुढ़ातालाब मे गोंडवाना सामूहिक विवाह का प्रथम सफल आयोजन हुवा – गिरीश ध्रुव
गिरीश ध्रुव की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ (जय जोहार इंडिया TV) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे आदिवासी सेना एवं गोंडवाना युवा साथियो द्वारा राजा सिंह जगत जी की नगरी मे जहाँ पर राजा राय सिंह जगत जी द्वारा खुदवाई गई बूढ़ादेव तरिया के बूढ़ादेव के ठाने मे प्रथम वर्ष एक जोड़े का विवाह गोंडवाना रीती रिवाज़ के साथ सम्पन्न किया गया जिसमे लाखो की संख्या मे गोंडवाना समाज के लोग एवं छत्तीसगढ़ के विधायक जनप्रतिनिधि एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद दिए एवं गोंडवाना संस्कृति को फिर से सहजने का प्रयास किया गया गढ़वा बाजा के साथ युवक- युवती का दल रेला पाटा नृत्य भी करते हुए गोंडवाना शादी गोंडवाना रीती नीति के तहत गोंडवाना मुठवा द्वारा सम्पन्न कराया गया रायपुर मे इस तरह का निःशुल्क सामूहिक शादी प्रथम वर्ष शुरुआत की गई है आदिवासी सेना के प्रांताध्यक्ष दीनू नेताम ने कहा की इतिहास मे पहली बार गोंडवाना सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है रायपुर मे इस वर्ष एक जोड़े से शुरुआत कर रहे है निश्चित ही अगले साल गोंडवाना सामूहिक विवाह करने वाले लोगो की संख्या बढ़ेगी निशुल्क गोंडवाना सामूहिक विवाह का आयोजन रायपुर मे हुवा गोंडवाना समाज मे काफ़ी उत्साह है, समाजसेवी, बिल्डर एंड क्लोनाइजर गिरीश राज ध्रुव ने कहा की गोंडवाना सामूहिक विवाह का आयोजन खर्चीली शादियों को रोकने के लिए एवं ऐसे गरीब परिवार जो शादी करने मे असक्षम है गरीबी के कारण ऐसे परिवारों को सहयोग प्रदान करना है उद्देश्य है इस नेक अवसर पर दीनू नेताम जी प्रांताध्यक्ष आदिवासी सेना, बिल्डर एंड क्लोनाइजर गिरीश ध्रुव ,मिक्की कुंजाम, समोखन ध्रुव,अविनाश मरकाम,शंकर मंडावी, पोखराज सिंह, सहेतर पैकरा, शेखर ध्रुव, देवेश ध्रुव, दीपेश कुंजाम, तीजेन्द्र कुंजाम, हेमलाल ध्रुव, दिलीप कुमार ध्रुव, केके पोर्ते, एकनाथ ध्रुव, मीना आर्मो, खुश्बू नेताम,ममता कुंजाम,रुपेश नेताम, कविता ध्रुव, नीतू मरकाम, सीमा मरकाम, जय छेदइया, विक्की मंडावी, राहुल छेदइया, निशा मरकाम, विजय छेदइया, आसु ध्रुव, मंजू ध्रुव,श्वेता नेताम, रवि मरकाम, एवं लाखो संख्या गोंडवाना समाज के लोग उपस्थित हुए!


