आदिवासी समाज सोमवार को सौंपेगा ज्ञापन…फिर से (सड़क – बिजली) मूलभूत सुविधाओं के लिए करेंगे चक्का जाम….
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV
छग सर्व आदिवासी समाज सोमवार को सौंपेगा ज्ञापन…फिर से (सड़क – बिजली) मूलभूत सुविधाओं के लिए करेंगे चक्का जाम….
रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार ने बताया की क्षेत्र में दिनों दिन समस्या बढ़ती जा रही है। हमने कई बार सड़क की समस्या बिजली की समस्या एवम् अन्य कई विषयों पर शासन प्रशासन को अवगत करा चुके है।


पर आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलती, जो रेल मार्ग बना है उसका मौजा अभी तब किसानों को नही मिला है। हाथी प्रवाहित क्षेत्र होने के कारण फसल नुकसान की मौजा राशि अभी तक कई किसानों को नही मिला है, सड़क की स्तिथि सब देख ही रहे है। ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चों को सड़क पर चलते हुए अपने कितना मुश्किल की समाना करना पड़ रहा है।
इस वर्ष किसानों के लिए भी बहुत परेशानी हो रही है,पानी की मौशम बदल गई अब, खेतों में पानी नहीं है, और इस बिजली वाले जीरो बिजली (कम वोल्टेज) और मनचाहे बिजली कटौती कर के किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे है।
जैसे कई अन्य समस्या है इन सब को धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जी को अवगत कराया जाएगा,, जल्द निराकरण नहीं होने पर आर्थिक नाके बंदी किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।।
क्षेत्र के सभी ग्रामीणों और से अपील है की अपने अधिकार के लिए अब हमे ही कुछ करना होगा, आप सभी सहयोग जरूर करें।।
इस बार सभी वर्ग समुदाय समाज के समाज प्रमुखों और ग्रामीणों के सहयोग से अनिश्चित कालीन आर्थिक नाके बंदी किया जाएगा।।

