मुख्य समाचार
धर्मजयगढ़ वन मंडल में फिर हुआ एक व्यक्ति की मौत….जंगली हाथी ने ली जान…
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज चैनल सबसे तेज
धरमजयगढ वनमंडल अंतर्गत छाल रेंज में हाथी के हमले से हुई युवक की मौत में मृतक की हुई शिनाख्त…मृतक सारंगढ़ निवासी विनोद बरेठ के रूप में की गई है…कुछ लोग जंगल मे घूम रहे थे लिहाजा शंका जताई जा रही लकड़ी तस्करी के फेर में हाथी से आमना सामना हो गया … विभागीय जानकारी के अनुसार मृतक के शव के पास हाथी के फुट मार्क्स और लीद देखी गई है……
फिलहाल मौके पर पहुंचे आलाधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

