आरोपियों को अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सजा, पिछले साल डांडिया मैदान में मामूली विवाद पर एक युवक की कर दी थी हत्या…..
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज चैनल सबसे तेज सबसे पहले खबर…
हत्या के मामले में 4 आरोपियों को अदालत ने सुनाई उम्र कैद की सजा, पिछले साल डांडिया मैदान में मामूली विवाद पर चारों आरोपियों ने एक युवक की कर दी थी हत्या
कोरबा नगर में लगभग 1 साल पहले दशहरा की पूर्व रात्रि डांडिया मैदान में हुए विवाद के बाद तुरंत बदला लेने के लिए एक युवक की 4 युवकों द्वारा चाकू और बेलचा से मारकर हत्या कर देने के मामले में न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर चारों आरोपियों को उम्रकैद की सजा से दंडित किया है।
न्यायालयीन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बालको नगर थाना अंतर्गत सेक्टर-3 के डांडिया मैदान में 4 अक्टूबर की रात करीब 11.30 बजे बालको निवासी की हत्या कर दी गई थी।

डांडिया मैदान में मौजूद 4 युवकों द्वारा चाकू एवं बेलचा से मारपीट कर हत्या को अंजाम देने का आरोप लगा था। उक्त प्रकरण में बालको पुलिस ने अपराध क्रमांक 581/2022 धारा 147, 148, 149, 302, 307 तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

