छत्तीसगढ़ के इस जिले के गिरोला में स्थित डीआरडीओ एरिया में मादा तेंदुआ ने दिया कई बच्चों को जन्म….
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
छत्तीसगढ़ के इस जिले के गिरोला में स्थित डीआरडीओ एरिया में मादा तेंदुआ ने दिया कई बच्चों को जन्म….
खबर डेस्क,जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के गिरोला में स्थित डीआरडीओ ( डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ) के डिफेंस एरिया में एक मादा तेंदुआ के दिखने से दहशत का माहौल बना हुआ है बताया जा रहा है की रक्षा मंत्रालय के इस गिरोला कैंप के भीतर तेंदुए ने चार शावकों को जन्म दिया है
इसकी सूचना कैंप अधिकारियों ने बस्तर वन विभाग के एसडीओ देवलाल दुग्गा को दी जिसके चलते कैंप के भीतर संभावित क्षेत्र में पिंजरा भी लगाया गया था लेकिन 4 दिन पहले ही पता चला कि तेंदुए ने गिरोला कैंप के भीतर ही चार शावकों को जन्म दिया है जिसके चलते फिलहाल पिंजरा हटा लिया गया है इधर रक्षा कर्मियों का कहना है कि शावकों को बचाने के लिए मादा तेंदूआ नाइट शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों पर कभी भी हमला कर सकती है ऐसे में सुरक्षा कर्मियों ने तेंदुए को शावकों सहित पड़कर सघन वन क्षेत्र में छोड़ने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से की है

