ऑस्ट्रेलिया टीम के जश्न की तस्वीरें हुई वायरल…..जिसे देख यूजर्स रह गए दंग ….. फोटो में मार्श वर्ल्ड ने कप…!!!
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
यह ट्राफी का अपमान है वर्ल्ड कप को पैर के निचे रखे ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी की तस्वीर वायरल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छटी बार वर्ल्ड कप जीत लिया सोशल मिडिया पर ऑस्ट्रेलिया टीम के जश्न की तमाम तस्वीरें ऐसी है जिसे देखकर यूजर्स दंग रह गए दरअसल वायरल फोटो में मार्श वर्ल्ड कप ट्राफी पर पैर रखकर बैठे है यह देखकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट x पर आगे ऑस्ट्रेलिया खिलाडी आलोचना कर रहें है

इंटरनेट पर छा गई है ऐ तस्वीरें
Mufaddal vohra ने पोस्ट की और लिखा मिशेल मार्श वर्ल्ड कप के साथ इस पोस्ट को न्यूज़ लिखे जाने तक 5 लाख से आधिक वियुज और 11 हजार से जायदा लाइक मिल चुकें है साथ ही तस्वीर सोशल मिडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर शेयर की जा रही है तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी और मार्श की आलोचना की जँहा बहुत से यूजर्स ने लिखा की यह वर्ल्ड कप का अपमान है वहीं कुछ ने लिखा की यह ट्राफी उनकी है वो जो चाहे करें वैसे इस पुरे मामले पर आपका क्या कहना है कमैंट्स बताइये
वर्ल्ड कप की इज्जत करना सीखें
वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन तो मानर्स लबूशेन ने नाबाद 58 रन की दमदार पारी के साथ 4 विकेट खोकर 43 ओवर में जीत का लक्ष 241 हासिल कर लिया हालांकि इस तस्वीर को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, और हमारे जय जोहार इंडिया TV न्यूज चैनल भी इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करती है।।

