पुलिस ने पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को हिरासत में लेकर रिमांड पर भेजा….
जय जोहार इंडिया TV

जिला ब्यूरो राजू यादव रायगढ़ धरमजयगढ/ जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
रायगढ़- (जय जोहार इंडिया TV) धरमजयगढ़ पुलिस ने पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी को आज सुबह भोर में ग्राम नकना के जंगल में घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 15 नवंबर की शाम ग्राम नकना (डुमरपारा) में महिला की हत्या की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए अपने स्टाफ के साथ ग्राम नकना पहुंचे, जहां रहने वाली गीता बिरहोर (उम्र 19 वर्ष) की उसके पति राकेश बिरहोर (19 साल) द्वारा हत्या कर फरार हो जाने की जानकारी मिली । थाना प्रभारी द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भिजवाया गया तथा फरार आरोपी राकेश बिरहोर के संबंध में सूचना देने के लिए मुखबीर लगा रखे थे , सूचना मिलते ही आरोपी को हिरासत में लिया गया।

