श्रीजी कंस्ट्रक्शन को मिला है 91 किमी रोड का ठेका, इसी रोड के कारण सस्पेंड हुए थे ईई और एसडीओ
जय जोहार इंडिया TV

प्रदेश के सबसे तेज न्यूज नेटवर्क “”जय जोहार इंडिया TV “” न्यूज नेटवर्क
श्रीजी कंस्ट्रक्शन को मिला है 91 किमी रोड का ठेका, इसी रोड के कारण सस्पेंड हुए थे ईई और एसडीओ
धरमजयगढ़ (जय जोहार इंडिया TV) – जिस सडक़ ने रायगढ़ जिले में चार अधिकारियों को सस्पेंड करवा दिया, उसका काम अब भी धीमा है। करीब दो महीने तक काम बंद रहने के बाद अब कुछ काम प्रारंभ हुआ है। बताया जा रहा है कि ठेका कंपनी तेजी से काम करने की इच्छुक नहीं है।

रायगढ़ जिले की सबसे बर्बाद सडक़ों में से एक खरसिया-छाल-हाटी-धरमजयगढ़-पत्थलगांव को बनाने का ठेका करीब एक साल पहले दिया गया था। 91 किमी सडक़ का ठेका 190 करोड़ में श्रीजी कंस्ट्रक्शन को मिला है। यह रोड प्रोजेक्ट सीजीआरडीसी के अंतर्गत आ रहा है जिसमें क्रियान्वयन एजेंसी पीडब्ल्यूडी है। लेकिन कुछ महीने पहले रोड की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत आई थी। ईएनसी ने जांच करके रिपोर्ट दी। इसके बाद दो सब इंजीनियर, एसडीओ बरुवा और ईई आरके खाम्बरा को निलंबित कर दिया गया। दरअसल रोड का काम एक ही कंपनी को देने के कारण मुश्किल आ रही है। रॉ मटेरियल के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। दो महीने से ठेकेदार ने काम रोक दिया था। सूचना मिली है कि अब कुछ जगहों पर काम प्रारंभ हुए हैं। हालांकि यह रोड समय से पूरी होगी इस पर संदेह है। इस रोड का काम 2019 में ही शुरू हो जाना था।
खरसिया में नहीं मिल रही गिट्टी
बताया जा रहा है कि श्रीजी कंस्ट्रक्शन को रोड निर्माण के लिए खरसिया के क्रशरों से गिट्टी नहीं मिल रही है। यहां क्रशर संचालक खुद ही ठेकेदार हैं। अपने क्रशर की गिट्टी खुद ही इस्तेमाल कर रहे हैं। श्रीजी को बहुत कम मटेरियल मिल पा रहा है। टिमरलगा और गुड़ेली की दूरी अधिक है इसलिए गिट्टी की कीमत बहुत ज्यादा हो रही है। इसलिए ठेकेदार ने काम धीमा कर दिया है।

