मुख्य समाचार
रामपुर पूर्व विधायक प्रत्याशी की देर रात कोरबा से घर जाते वक्त हुआ एक्सीडेंट….
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल पर बने रहे हमारे साथ……
रामपुर पूर्व विधायक प्रत्याशी की देर रात कोरबा से घर जाते वक्त हो गया एक्सीडेंट….
आज देर रात कोरबा से अपने घर बुढ़ियापाली (मड़वा रानी) अपने घर जा रहे थे, की रास्ता में मोटर साइकिल की संतुलन बिगड़ जाने से वे जमीन पर जा गिरे… अभी प्राथमिक उपचार के बाद घर में आराम कर रहे है, फिलहाल उनकी तबियत ठीक है, ज्यादा चोट नहीं आया है, और वे अभी खतरे से बाहर है,

पूर्व विधायक प्रत्याशी कन्हैया आनंद कंवर( आदिवासी युवा नेता) की कई समर्थक, कई समाज प्रमुख कई राजनेताओं ने फोन के माध्यम से हाल चाल जाना है।
और उनकी जल्द स्वास्थ ठीक होने की कामना की है।।

