मुख्य समाचार
7 दिन बंद रहेंगे देशभर के बैंक…..जनवरी Holiday…. अपना कार्य निपटा ले….!
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV “”” न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल
7 दिन बंद रहेंगे देशभर के बैंक, जनवरी Holiday लिस्ट जारी

नया साल 2024 शुरू होने वाला है और अगर आपको साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल, जनवरी में महीने के आधे दिन Bank Holiday रहेगा. आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, कुल 16 दिन बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा. ऐसे में जरूरी कामों को दिसंबर में बाकी बचे दिनों में ही निपटा लें
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.

