मुख्य समाचार
विष्णु प्रसाद यादव के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बनी वरदान खेती में मिल रहा भरपूर सहयोग
JAI JOHAR INDIA TV न्यूज

JAI JOHAR INDIA TV सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
विष्णु प्रसाद यादव के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बनी वरदान खेती में मिल रहा भरपूर सहयोग
सतीश चौहान लैलूंगा
रायगढ़/लैलूंगा:- जय जोहार इंडिया TV न्यूज:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिले के कृषकों के लिए वरदान साबित हो रही है, कृषकों को योजना में मिलने वाली राशि से खेती कार्य में भरपूर मदद मिल रही है, उन्हीं में से एक कृषक विष्णु प्रसाद यादव निवासी भकुर्रा है, जो योजना से बेहद खुश है।

किसान कहते है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हम किसान लोगों के हित में सोचकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक अनूठी योजना शुरू की है, जिससे न केवल किसानों को खेती में आर्थिक सहयोग मिला है, बल्कि आत्मसम्मान भी बड़ा है। किसान अब खेती लागतों को पूरा करने में आत्मनिर्भर हो चुका है। वे कहते है कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के साथ ही मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ भी मिल रहा है। जिससे अब खेती कार्य पूरा मन लगाकर कर पाता हूॅ,। इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को हृदय से धन्यवाद।

