मुख्य समाचार
ग्रामीणों की समस्या का हल नहीं हुआ….विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचा ग्राम पंचायत कीदा…कई विभाग रहे नदारत…सरकार की यात्रा को अधिकारियों कर दिए अनदेखी…??
JAI JOHAR INDIA TV

JAI JOHAR INDIA TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज न्यूज चैनल पर बने रहे हमारे साथ…..
ग्रामीणों की समस्या की हल नहीं हुआ….विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचा ग्राम पंचायत कीदा…कई विभाग रहे नदारत…सरकार की यात्रा को अधिकारियों कर दिए अनदेखी…??
दिनांक 22/01/2024
रायगढ़/धरमजयगढ़:- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कीदा पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा…पर कई ग्रामीणों की छोटी छोटी समस्या की भी हल नहीं हो पाया और कुछ गिने चुने लोगो को ही सही तरीका से जानकारी मिल पाई होगी, कार्यक्रम होने के बाद जब हमने ग्रामीणों से पूछा की आप लोगो को क्या जानकारी मिल पाई तो उन्होंगे कैमरा के समाने कुछ भी कहने से बचे पर.. उनके मुंह से सत्य निकल ही गया, ग्रामीणों की कहना है की सरकार की कई ऐसी योजना होगी तो हम तक नहीं पहुंच पा रही है, और आज तो सरकार की योजना के ही जानकारी देना उद्देश्य रहा जैसे हुआ,
पर कई ग्रामीणों की छोटी छोटी कार्य जैसे कि – आधार अपडेट ,राशन कार्ड में नाम जोड़ना, किसानों की बिजली विभाग खेतों तक बिजली कैसे पहुंचे कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई, ऐसे में हर गरीब किसान से जुड़ा कई समस्या की हल नहीं निकल पाई।।
कुछ स्वास्थ विभाग द्वारा जानकारी दी गई कुछ महिला समूह द्वारा बताई गई, और कुछ दवाई आयुर्द विभाग के द्वारा दवाई वितरण किया गया।।
हमने विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम पंचायत प्रभारी से कुछ जानकारी प्राप्त लेने चाहा तो पता चला की वे तो निकल गए…हमने लोगो से पूछा तो वे बोले की उनको तो जानकारी ही है की प्रभारी कौन है। कुछ लोग बोले की बहुत जल्दी निकल गए।।
सरकार की इतनी बड़ी खर्च के साथ हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा को क्षेत्रीय अधिकारी खानापूर्ति के लिए कर रहे है… बहुत ही निंदनीय है।।
कार्यक्रम स्थल सज धज के तैयार थी सरपंच सचिव पंचायत द्वारा सभी अधिकारियों को सम्मान किया गया, कई विभाग के कर्मचारी अधिकारी रहे नदारत…??

