मुख्य समाचार
हवन यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन……. विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए, भजनों की प्रस्तुति पर भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे…….
Jai johar India TV न्यूज नेटवर्क

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jai johar India TV न्यूज नेटवर्क……
हवन यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन…….विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए, भजनों की प्रस्तुति पर भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे…….
रायगढ़/धरमजयगढ़/छाल :- बोध दुबे जी की खास रिपोर्ट:- एडू – ग्राम नवापारा स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर के पास चल रहे श्रीमद भागवत कथा का तुलसी वर्षा ठाकुर जी, भागवत जी के ग्राम भ्रमण कर हवन, पूर्णाहुति, कपिला तर्पण के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापनl
सात दिन तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में समस्त ग्राम वासियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई, इस सप्त दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन अलग अलग कथा प्रसंग के द्वारा व्यासपीठ से भागवताचार्य जयशंकर मिश्रा (राजिम) ने भागवत कथा महत्तम से लेकर, परीक्षित जन्म ध्रुव चरित्र प्रह्लाद चारित्र, जड़ भरत कथा कपिलमुनी अवतार सृष्टि की संरचना भगवान के 24 अवतार श्री कृष्ण जन्म राम अवतार माखन चोरी रास लीला गोपी विग्रह कंस वध सुदामा चरित्र परीक्षित उद्धार इन सभी दृष्टांत का बहुत सुन्दर ढंग से वर्णन किया l सुंदर झांकी भी कथा प्रसंग अनुसार प्रस्तुत किया गया इस तरह से कथा के सप्तम दिवस कथा विश्राम किया गया l
यह धार्मिक आयोजन समस्त ग्रामवासियों के द्वारा किया गया एवं दान दाताओं द्वारा प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन किया जाता था जिसमें हज़ारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते थे l कथा व्यास पंडित जयशंकर मिश्रा आचार्य ऋषिकेश तिवारी, परायण कर्ता विजय शंकर मिश्रा रहे l

