मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ से कापू आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई….ड्राइवर के सूझ बूझ से यात्रियों को उतार कर पार कर रहा था ड्राइवर …कोई जनहानि नहीं….
जय जोहार इंडिया टीवी. कॉम

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
धरमजयगढ़ से कापू आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई….ड्राइवर के सूझ बूझ से यात्रियों को उतार कर पार कर रहा था ड्राइवर …कोई जनहानि नहीं….
अनीता राठिया की खास रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com 02/02/2024. रायगढ़ /धरमजयगढ़/कापू:- धरमजयगढ़ से कापू आ रही यात्री बस अवतार बस मडवा ताल घाटी मे पलट गई, सड़क की कार्य गति पर है पत्थर फोड़ने वाला मशीन सड़क को तोड़ – फोड़ रहा रहा था, वही लोगो की कहना है की ड्राइवर ने अपनी चालाकी दिखाई और सड़क की किनारे से पार कर रहा था की अचानक पत्थर बस के निचे आ गया जिस कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हालाकि ड्राइवर और कंडक्टर के सूझ बूझ से बस में सवार बैठे सभी यात्रियों को पहले से ही लोगों को उतार दिय थे। जिसमे पार करते वक्त ड्राइवर सवार था, कोई जनहानि नहीं, पर बाल बाल बचा ड्राइवर।।
हलकी सही कारण अभी तक पता नहीं है, की किस कारण बस पलटी..??

