मुख्य समाचार
शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ मे पीजी कक्षाएं एवं छात्रावास प्रारम्भ कराने abvp के मुकेश मौर्य ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ मे पीजी कक्षाएं एवं छात्रावास प्रारम्भ कराने abvp के मुकेश मौर्य ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com ११/०२/२०२४ :- धरमजयगढ़ मे लम्बे समय से शासकीय महाविद्यालय मे पीजी कक्षाओं कि माँग छात्र छात्राओं द्वारा कि जा रही थी यहाँ पीजी कक्षा नहीं होने के कारण गाँव के छात्र छात्राओं को 100-200 किलोमीटर दूर पढ़ाई करने जाना पड़ता हैं। लम्बे समय से मांग करने के बाद भी आज तक पीजी कक्षा प्रारम्भ नहीं हो सकी।
वर्ष 2018 मे उस समय के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से कई बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा पीजी कक्षाएं और छात्रावास कि माँग कि गयी थी। तब विद्यार्थी परिषद द्वारा कड़ी माँग कि गयी तब पूर्ण मुख्यमंत्री द्वारा जनता के समक्ष घोषणा किया गया था कि उस सत्र से महाविद्यालय मे पीजी कक्षा प्रारम्भ कि जायेगी पर सरकार परिवर्तन के बाद नयी सरकार द्वारा उस घोषणा पर कोई काम नहीं किया गया अब लगभग 5 साल बीत चूका हैं पर अभी तक पीजी कक्षाएं प्रारम्भ नहीं हुवी जिसके कारण धरमजयगढ़ के छात्र छात्राओं कि परेशानी देखते हुवे आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निवास स्थान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धरमजयगढ़ के पूर्व विकासखंड संयोजक मुकेश मौर्य द्वारा ज्ञापन बनाकर दिया गया एवं विद्यार्थी कि परेशनीयों से उन्हें अवगत करवाया।।

