छत्तीसगढ़
छ ग कलार महासभा परिक्षेत्रीय शपथ ग्रहण समारोह रायगढ़ जिले के सिंघीतराई में सम्पन्न
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
छ ग कलार महासभा परिक्षेत्रीय शपथ ग्रहण समारोह रायगढ़ जिले के सिंघीतराई में सम्पन्न
खरसिया सुरेन्द्र डनसेना
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijoharindiatv.com २०/०२/२०२४ दिन मंगलवार:- रायगढ़/खरसिया :- छ ग कलार महासभा के चन्द्रपुर परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण ग्राम सिंघीतराई में रखा गया था जिसमे छ ग कलार महासभा के अध्यक्ष विजय जायसवाल महासचिव रुपेंद्र जायसवाल चन्द्रपुर परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष महेश राम जायसवाल मीडिया प्रभारी योगेंद्र डनसेना की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ कलार महासभा पंजीयन छ. ग.राज्य कलार समाज 5774 के परिक्षेत्र चंद्रपुर में सामाजिक जातीय नियमानुसार विगत 26जनवरी 2024 को कार्यालय छत्तीसगढ़ कलार महासभा परीक्षेत्र चंद्रपुर भद्री चौक बोडासागर में परिक्षेत्र चंद्रपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव पद का निर्वाचन महासभा के निर्वाचन समिति द्वारा चयनित निर्वाचन अधिकारीयो द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराते हुए समस्त ग्रामों के सक्रिय सदस्य,आजीवन सदस्यो द्वारा श्री बोधराम डनसेना को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया साथ ही श्री मन्नूलाल जायसवाल को उपाध्यक्ष एवम श्री खुलेश्वर डनसेना को सचिव निर्वाचित किया गया।
जिनका परिक्षेत्र चंद्रपुर के ग्राम सिंघीतराई, वि. ख.डभरा, जिला सक्ति में 18फरवरी2024को शपथ ग्रहण समारोह श्री विजय जायसवाल जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलार महासभा, श्री भारत भूषण जोशी जी Head External affairs वेदांता पावर लिमिटेड,श्री सतीश जायसवाल वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता के मुख्य आतिथ्य एवम श्री रूपेंद्र जायसवाल जी मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ कलार महासभा, श्री फूलचंद डनसेना अध्यक्ष न्याय आयोग छत्तीसगढ़ कलार महासभा,श्री महेशराम जायसवाल पूर्व अध्यक्ष परिक्षेत्र चंद्रपुर के विशिष्ट आतिथ्य के गरिमामय उपस्थिति में नव निर्वाचित पदाधिकारी एवम कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण मुख्य सचिव के द्वारा कराया गया।
जिसमे परिक्षेत्र चंद्रपुर के प्रत्येक ग्रामों से स्वजातीयगण उपस्थित रहे नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग वरिष्ठ,महिला, युवा सभी को स्थान देते हुए सामाजिक उत्थान हेतु अपील कर सामाजिक विकास के लिए हर संभव कार्य करने की बात कहा गया ।।

