मुख्य समाचार
ग्राम लोढाझर में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ….कई नेताओं उपस्थित रहे
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
ग्राम लोढाझर में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ….कई नेताओं उपस्थित रहे
खरसिया@सुरेन्द्र डनसेना
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज jaijojarindiatv.com रायगढ़/खरसिया/भूपदेवपुर :- मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम जी की असीम कृपा से ग्रामीण स्तरीय क्रीकेट प्रतियोगिता लोढ़ाझर का शुभारम्भ आज के मुख्य अतिथि खेम साहू महामंत्री चपले मंडल के हाथो नारियल तोड़कर फीता काटकर राष्ट्रगान के साथ किया गया जिसमे उपस्तिथि गांव के सरपंच रामकुंवर राठिया, उप सरपंच सनत साहू,ग्राम कोटवार भोजराम चौहान, शिवकुमार साहू, दीपक चौहान लोकेश्वर श्रीवास, व अन्य ग्रामीण युवा साथियों व वरिष्ठ गणों की उपस्तिथि में मैच की शुरुवात में सरडामाल और खैरपुर के टीमों की खिलाड़ियों से की गई ।
ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000/- द्वितीय पुरस्कार 11000/-तृतीय पुरस्कार 5000/-एवं चतुर्थ पुरस्कार 3001/- रखा गया है।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच सडडामाल एवं खैरपुर के मध्य खेला जाएगा।
समस्त खेल प्रेमियों से निवेदन है कि प्रतियोगिता का आनंद लें और ख़िलड़ियों का उत्साहवर्धन करें।।

