मुख्य समाचार

लैलूंगा सद्गुरु कबीर सत्संग युवा समिति एवं आमिन माता महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय कबीर सत्संग ग्रंथ समारोह संपन्न….

जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com 

लैलूंगा सद्गुरु कबीर सत्संग युवा समिति एवं आमिन माता महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय कबीर सत्संग ग्रंथ समारोह संपन्न….

सतीश चौहान की रिपोर्ट 

चौथा दिन चौका आरती कर किया समापन

जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com रायगढ़/लैलूंगा/:- लैलूंगा जुनाडीह में मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा चार दिवसीय सत्संग ग्रंथ का आयोजन किया गया था कार्यक्रम 16 तारिख को सुबह कबीर कुटी में पूजा अर्चना स्वेत ध्वज फहराकर कलश यात्रा निकाली गई जिसमे समाज के महिलाओ सहित युवा बुजुर्ग स्वेत वस्त्र धारण कर कबीर साहेब के जयकारे का नारा लगाते हुए कलश यात्रा ब्लाक चौक से घूमकर कर पुनः पंडाल में आकर ग्रंथ प्रवचन का शुरुवात कबीर साहेब जी छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर आरती किया गया जिसके बाद कार्यक्रम प्रवचन की शुरुवात संगीत के साथ किया गया ।

ग्रंथ गायन करने पुटकापुरी से आए साहेब मेहतर दास महंत सहित टीम ने अनुराग सागर के विविध प्रसंगों की व्याख्या करते हुए चार दिवसीय कबीर सत्संग समारोह में सभी समाजिक जनों को रसपान कराया वही अंतिम दिन रातजागरण कर ग्रंथ गायन के साथ प्रवचन सुनने लोगो का सैलाब उमड़ा रहा वही चौथा दिन सुबह 9 बजे से चौका आरती की शुरुवात किया गया जहां भक्ति का उल्लास छाया रहा। सैकड़ों समाज सहित अन्य श्रद्धालुओं ने सामूहिक चौका आरती की। सद्गुरु कबीर सत्संग युवा समिति एवं आमिन माता महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 16 फरवरी से शुरू हुए कबीर सत्संग समारोह में सुबह से लेकर देर रात तक सत्संग,प्रवचन,सुनने लोग शामिल हुए वही राठक्षेत्र के सभी गांव से साहेब जन शामिल हुए वही 19 फरवरी को चौका आरती के बाद प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।

जिले से आए ग्रंथ गायन मेहतर दास महंत साहेब सहित जीवन लाल डनसेना व प्रिया महंत ने अनुराग सागर के विविध प्रसंगों की व्याख्या किया गया कार्यक्रम में योगदान देने वाले साहेब जनों का नाम श्री नरेश दास महंत,अंजनी महंत, बज्रदास महंत(भूकंप) तुलसी दास महंत,लक्ष्मण दास महंत,विनोद दास महंत,विषुदास महंत,विष्णुदास महंत,अंजू दास महंत,ललित दास महंत,मनी दास महंत,अनुज दास महंत,सुभाष दास महंत,शिव दास महंत,किसान दास महंत,सहित आमीन मताओं एवं सबसे मजबूती के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने वाले युवा शक्ति जशवीर महंत,अमन महंत,यशवंत महंत,सुरेंद्र दास महंत,विकास महंत,दीपक महंत,जितेंद्र महंत,परमेश्वर महंत,पवन महंत,संतोष महंत का योगदान रहा ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!